Durg Crime News: सनकी शादीशुदा बॉयफ्रेंड ने काटा प्रेमिका का गला... शादी से इंकार करने पर बौखलाया, कहा- मेरी नही हो सकती तो किसी और का नहीं होने दूंगा

Durg Crime News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक सनकी प्रेमी ने शादी से इंकार करने पर अपनी प्रेमिका की हत्या करने की कोशिश की.

Update: 2025-12-30 06:42 GMT

Durg Crime News

Durg Crime News: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक सनकी प्रेमी ने शादी से इंकार करने पर अपनी प्रेमिका की हत्या करने की कोशिश की. उसने ब्लेड से प्रेमिका का गला काट दिया. दो से तीन बार गले पर वार कर दिया. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गयी. गनीमत रही उसकी जान बच गयी. 

सनकी प्रेमी ने ब्लेड से काटा प्रेमिका का गला

मामला जिले के पुलगांव थाना क्षेत्र का है. आरोपी की पहचान अमन निषाद (20 साल) के रूप में हुई है. जबकि पीड़िता पुलगांव थाना क्षेत्र के जेवरा सिरसा चौकी की रहने वाली है. आरोपी अमन निषाद ने प्रेमिका पर शादी करने का दबाव बनाया और जब उसने मना किया तो ब्लेड से हमला कर दिया. 

क्या है मामला 

जानकारी के मुताबिक़, इस मामले में पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जिसके अनुसार, पीड़िता का ग्राम सिल्ली सगनी निवासी आरोपी अमन निषाद से पिछले 3-4 साल से प्रेम प्रसंग था. आरोपी अमन निषाद ने करीबन 2-3 माह पहले किसी और  लडकी से शादी कर लिया था. जिसके बाद से पीड़िता ने अमन निषाद से बातचीत बंद कर दी थी. 

शादी से इंकार करने पर दिया वारदात को अंजाम 

इसी बीच 24 दिसम्बर की रात को रोपी अमन निषाद ने पीड़िता को फोन किया और कहा, कि तुमसे आखरी बार मिलकर  बातचीत करना है घर के बाहर आओं, तब रात करीबन 12.30 बजे वह घर के बाहर गली में निकली और अमन निषाद से मिली. अमन निषाद पीड़िता से शादी करने का दबाव बनाने लगा. जब पीड़िता ने मना कर ढोया तो उससे गुस्सा आ गया. 

उसने पीड़िता के गले को दबा दिया और तु अगर मेरी नही हो सकती तो तुझे किसी और का नहीं होने दूंगा कहकर ब्लेड से उसके गले को काट दिया, उसने उसके गले में दो तीन बार वार कर दिया जिससे गले से खून बहने लगा. पीड़िता के चिल्लाने पर आरोपी अमन निषाद वहां से भाग गया. 

आरोपी नागपुर से गिरफ्तार 

इसकी शिकायत थाने में दर्ज करा गयी. पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुट गयी. जांच में पता चला, आरोपी नागपुर में छिपकर रह रहा है. जिसके बाद पुलिस की टीम नागपुर (महाराष्ट्र) पहुंची जहाँ आरोपी को गिरफ्तार किया गया. उसे नागपुर से पकडकर कर दुर्ग लाया गया. आरोपी को न्यायालय के पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है. 


Tags:    

Similar News