Dharmantaran mamala : नारायणपुर में केरल के सांसद संतोष कुमार ने सीपीआई कार्यकर्ताओं के साथ निकली रैली

dharmantaran mamala : धर्मांतरण की शिकायत के बाद पुलिस ने दो ननों को गिरफ्तार कर लिया, हालाकि लड़कियों ने बाद में खुद बताया कि वो बालिग हैं और अपनी मर्जी से काम के लिए जा रही थीं.

Update: 2025-09-05 10:21 GMT

Dharmantaran mamala : दुर्ग रेलवे स्टेशन पर धर्मांतरण और नन की गिरफ्तारी से जुड़े मामले को लेकर नारायणपुर में केरल के सांसद संतोष कुमार ने सीपीआई कार्यकर्ताओं के साथ एक मार्च निकाली गई.


रैली में शामिल लोगों ने शासन के नाम प्रशासन को अपना ज्ञापन सौंपा. रैली में शामिल होने के लिए केरल से सांसद संतोष कुमार भी नारायणपुर पहुंचे थे. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर पीड़ित युवतियों को न्याय नहीं मिलता तो बड़ा आंदोलन और भूख हड़ताल के लिए बाध्य होंगे.

 कथित धर्मांतरण विवाद करीब 1 महीने पहले की घटना है. धर्मांतरण की शिकायत के बाद पुलिस ने दो ननों को गिरफ्तार कर लिया. धर्मांतरण की शिकायत करने वालों का आरोप था कि तीनों युवतियों को गलत तरीके से राज्य से बाहर ले जाने की तैयारी थी. हालाकि लड़कियों ने बाद में खुद बताया कि वो बालिग हैं और अपनी मर्जी से काम के लिए जा रही थीं.

पीड़ित युवतियों ने आरोप लगाया कि उनको जबरन रोका गया. पीड़ित युवतियों ने सामाजिक कार्यकर्ता ज्योति शर्मा और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर कई गंभीर आरोप भी लगाए. पीड़ित युवतियों के पक्ष में निकाले गए मार्च में शामिल केरल के सांसद संतोष कुमार ने कहा कि हम इस मुद्दे को लेकर आगे तक जाएंगे.

संतोष कुमार, सांसद, केरल का कहना है की पुलिस ने जिस तरह से पीड़ितों के खिलाफ ही शिकायत दर्ज कर ली वो बड़े गंभीर सवाल खड़े करता है. पीड़ित तीनों युवतियों के बयान के बाद भी पुलिस ने अब तक आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की, एफआईआर तक दर्ज नहीं किया.



Tags:    

Similar News