Dhamtari News: खेलते-खेलते काल के गाल में समा गया मासूम: सांप के डसने से हुई मौत, गुस्साए परिजनों ने सांप को भी खोजकर मार डाला
Sap Ke Dasne Se Bacche Ki Maut: धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सांप ने 2 साल के बच्चे को डस लिया। सांप के डसने के बाद बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इधर घटना से नाराज परिजनों ने सांप को खोजकर मार डाला।
Dhamtari News
Sap Ke Dasne Se Bacche Ki Maut: धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सांप ने 2 साल के बच्चे को डस लिया। सांप के डसने के बाद बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इधर घटना से नाराज परिजनों ने सांप को खोजकर मार डाला।
बरसात में बढ़ जाता है सांपों का खतरा
बता दें कि बरसात के मौसम में सांप जैसे खतरनाक जहरीले जीव अपने बिलों से निकलकर रहवासी इलाकों में पहुंच जाते हैं और जब कोई उसके संपर्क में आता है तो वह उसे काट लेते हैं। इसी कड़ी में एक ताजा मामला धमतरी के कोतवाली थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहांं सांप ने 2 साल के बच्चे को डस लिया और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
खेल रहे मासूम को सांप ने डसा
जानकारी के मुताबिक, दानीटोला वार्ड में जब 2 साल का मासूम अपने घर के आंगन में खेल रहा था, तभी वहां करैत सांप पहुंच आया और मासूम जैसे ही नीचे बैठा वैसे ही करैत सांप ने उसे डस लिया। मासूम की हालत जब बिगड़ने लगी तो परिजन तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे,लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। क्योंकि सांप का जहर मासूम के पूरे शरीर पर फैल चुका था।
परिजनों ने सांप को खोजकर मार डाला
मासूम को जैसे ही परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, वैसे ही डॉक्टर ने उसका इलाज शुरु किया, लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी उसकी जान नहीं बच पाई। घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने सांप को खोज निकाला और उसे मार डाला। इधर स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन ने लोगों से बरसात के मौसम में सांपों जैसे जहरीले जीवों से सतर्क रहने की अपील की है।
सांप के डसने पर क्या करें?
ज्यादातर लोग सांप के डसने पर घबरा जाते हैं, जिससे शरीर में जहर तेजी से फैलता है। घबराने के बजाए आप शांत और स्थिर रहे, इससे शरीर में जहर कम फैलेगा। जख्म वाली जगह को साफ पानी से धोले और उस जगह को हल्के कपड़े से ढक दें। इसके बाद जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी अस्पताल पहुंचे।