Dhamtari News: धमतरी में भीषण सड़क हादसा, एक आर्मी जवान समेत तीन की मौत, खड़े ट्रक से जा भिड़ी तेज रफ़्तार बाइक...

Dhamtari News: छत्तीसगढ़ में देर शाम हुये सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।

Update: 2025-10-03 15:29 GMT

CG Accident News

Dhamtari News: धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी में भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ़्तार बाइक खड़े ट्रक से जा भिड़ी। हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, इस हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गये। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच की जा रही है।

घटना केरेगांव थाना के नगरी-कुकरेल की है। आज देर शाम आर्मी जवान समेत एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक कुछ काम से धमतरी गये हुये थे। काम खत्म करके तीनों वापस अपने गांव कांटा कुर्रीडीह लौट रहे थे। इसी दौरान केरेगांव थाना क्षेत्र के कुकरेल के पास खड़े ट्रक से उनकी बाइक टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक के परखच्चे उड़ गये। वहीं, ट्रक से टक्कर के बाद बाइक सवार तीनों युवक सड़क पर गिर गये। तीनों के सिर, चेहरे, हाथ और पैर पर गंभीर चोट लगी थी।

घटना की सूचना मिलते ही केरेगांव पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। तीनों युवकों के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है। बताया जा रहा है कि मृतक जवान छुट्टी पर अपने गांव आया था।

मृतकों का पहचान

बाजार कुर्री डीह का दो मृतक

डोमेश्वर नेताम, दिवस कोर्राम दोनों बाजार कुर्री डीह के रहने वाले थे। कालेश्वर यादव पिपरछेडी का रहने वाला था। डोमेश्वर नेताम सीएएफ का जवान थे और बीजापुर में पदस्थ थे।

पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर घटना की जांच में जुट गई है। वहीं, इस हादसे में एक साथ तीना युवकों की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ हैं। परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है।

Tags:    

Similar News