Dhamtari Naxal Surrender: हथियार के साथ 9 नक्सलियों का सरेंडर, 47 लाख का था इनाम घोषित

Dhamtari Naxal Surrender: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में हथियार समेत 9 इनामी माओवादियों ने आईजी अमरेश मिश्रा और एसपी धमतरी सूरज सिंह परिहार के सामने आत्मसमर्पण किया। सरेंडर नक्सलियों पर कुल 47 लाख का इनाम घोषित था।

Update: 2026-01-23 09:32 GMT

Dhamtari Naxal Surrender: धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में 9 माओवादियों ने आटोमेटिक हथियार के साथ आत्मसर्पण किया। सरेंडर नक्सलियों पर सरकार ने 47 लाख का इनाम घोषित कर रखा था। माओवादियों के पास से 5 आटोमेटिक हथियार, भरमार बंदूक समेत अन्य हथियार पुलिस को सौंपा है।

दरअसल, जिले में सक्रिय माओवादियों को आत्मसमर्पण के लिए पुनर्वास नीति के माध्यम से निरंतर अपील की जा रही है। लगातार धमतरी पुलिस की टीम, डीआरजी व सीआरपीएफ के द्वारा नक्सल विरोधी अभियान के तहत निरंतर चल रहे प्रयास व दबाव से प्रभावित होकर आज 9 हार्डकोर नक्सलियों ने हथियार के साथ आत्मसमर्पण किया। सरेंडर नक्सलियों पर 47 लाख का इनाम घोषित था। 

सरेंडर माओवादियों के नाम

01. ज्योति उर्फ जैनी उर्फ रेखा डीव्हीसीएम सीतानदी एरिया कमेटी सचिव, 08 लाख रूपये के ईनामी, इंसास हथियार के साथ

02. उषा उर्फ बालम्मा डीव्हीसीएम टेक्निकल (डीजीएन) 08 लाख रूपये के ईनामी, इंसास हथियार के साथ,

03. रामदास मरकाम उर्फ आयता उर्फ हिमांशु, पूर्व गोबरा एलोएस कमांडर / वर्तमान नगरी एसीएम-05 लाख ईनामी, एसएलआर हथियार के साथ

04. रोनी उर्फ उमा सीतानदी एरिया कमेटी कमांडर 05 लाख ईनामी, कार्बाइन हथियार के साथ

05. निरंजन उर्फ पोदिया सीनापाली एससीएम टेक्निकल (डीजीएन) 05 लाख रूपये का ईनामी, एसएलआर हथियार के साथ

06. सिंधु उर्फ सोमड़ी एसीएम 05 लाख रूपये के ईनामी, भरमार हथियार के साथ

07. रीना उर्फ चिरो एसीएम सीनापाली एरिया कमेटी / एलजीएस- 05 लाख ईनामी,

08. अमीला उर्फ सन्नी एसीएम / मैनपुर एलजीएस 05 लाख रूपये के ईनामी,

09. लक्ष्मी पूनेम उर्फ आरती उषा की बॉडी गार्ड, 01 लाख रूपये के ईनामी,

नक्सलियों के हथियार 

माओवादियों द्वारा अपने साथ इंसास रायफल 2 नग, मैगजीन 3, राउण्ड 37, एसएलआर रायफल 2 नग, मैगजीन 4, राउण्ड 18, कार्बाइन 1 नग, मैगजीन 2, राउण्ड 12, भरमार बंदूक 1 नग, 1 रेडियो सेट, (वॉकी-टॉकी) इत्यादि दैनिक उपयोगी सामग्री है।

आत्मसमर्पित माओवादियों का विवरण 

(01) ज्योति उर्फ जैनी उर्फ रेखा, उम्र 28 वर्ष

ग्राम-पेद्दा कोरमा, थाना एवं जिला- बीजापुर

ईई वर्ष 2006 को नक्सल संगठन में शामिल होकर बीजापुर जिले में सक्रिय रही।

वर्ष 2023 को में धमतरी गरियाबंद नुआपाड़ा डिवीजीन में सक्रिय रही।

थाना बोरई अप० क0 01/13, 02/13, 15/15, 17/15 थाना मेचका अप० क0 01/25 तथा गरियाबंद में 02 अपराध कुल 07 नक्सल अपराध

(02) उषा उर्फ बालम्मा उम्र 45 वर्ष

ग्राम- चंद्रावली जिला मंचिराला, तेलंगाना

डीव्हीसी टेक्नीकल विभाग छग० में भ्रमण कर माओवादी नक्सलियों के हथियारों की रिपेयरिंग करना।

मैनपुर के भालूडीह के एनकाउंटर जिसमें प्रमोद मारा गया था, में शामिल था।

वर्ष 2002 को नक्सल संगठन में शामिल होकर तेलंगाना में सक्रिय रही।

2015 में छग० के जिला धमतरी में सक्रिय रहीं।

गरियाबंद में 02 नक्सल अपराध

(03) रामदास मरकाम नीता नैतामीन उम्र 30 वर्ष

ग्राम- मरकागुड़ा थाना पामेड़ जिला बीजापुर

वर्ष 2011 को पामेड़ जिला बीजापुर में नक्सल संगठन में शामिल हुआ।

2013 में छग० के जिला धमतरी में सक्रिय रहा।

थाना बोरई अप० क0 25/18, 32/18, 05/19, थाना मेचका अप० क0 04/18, 03/19 04/20, 01/25 खल्लारी 01/17, 02/21, 05/21 तथा गरियाबंद में 15 नक्सल अपराध कुल 25 नक्सल अपराध

(04) रोनी उर्फ उमा उर्फ चिन्नी हेमला उम्र 25 वर्ष

ग्राम- सावनार थाना गंगालूर, जिला बीजापुर

वर्ष 2006 को जगरगुण्डा, जिला सुकमा में नक्सल संगठन में शामिल हुआ।

2007 में छग० के जिला धमतरी में सक्रिय रहा।

थाना खल्लारी अप० क0 09/24, 02/2024 तथा गरियाबंद में 14 अपराध कुल 16 नक्सल अपराध

(05) निरंजन उर्फ पोदिया उम्र 25 वर्ष

ग्राम- जगरगुण्डा, जिला सुकमा

वर्ष 2017 को जगरगुण्डा, जिला सुकमा में नक्सल संगठन में शामिल हुआ।

2018 से छग० के उड़ीसा राज्य एरिया कमेटी के डीजीएन में सक्रिय रहा।

गरियाबंद में 02 नक्सल अपराध

(06) सिंधु उर्फ सोमड़ी उम्र 25 वर्ष

ग्राम- गादगुड़ा थाना पामेड़ जिला बीजापुर

वर्ष 2015 को पामेड़ जिला बीजापुर में नक्सल संगठन में शामिल हुआ।

2016 से छग० के उड़ीसा राज्य एरिया कमेटी के डीजीएन में सक्रिय रहा।

नक्सल संगठन मे हथियार रिपेयरिंग का काम करती थी।

गरियाबंद में 01 नक्सल अपराध

(07) रीना उर्फ चिरो उम्र 25 वर्ष

ग्राम- कावानार थाना छोटे डोंगर जिला नारायणपुर

वर्ष 2008 को छोटे डोंगर जिला नारायणपुर में नक्सल संगठन में शामिल हुआ।

2009 से छग० के जिला धमतरी में सक्रिय रहा।

थाना बोरई अप० क0 09/2024, तथा गरियाबंद में 15 अपराध कुल 16 नक्सल अपराध

(08) अमीला उर्फ सन्नी उम्र 25 वर्ष

ग्राम टेकलगुड़ा थाना उसूर जिला बीजापुर

वर्ष 2008 को उसूर जिला बीजापुर में नक्सल संगठन में शामिल हुआ।

2013 से छग० के जिला धमतरी में सक्रिय रहा।

थाना खल्लारी अप० क० 02/2019 गरियाबंद में 02 अपराध कुल 03 नक्सल अपराध

(09) लक्ष्मी पूनेम उर्फ आरती उषा उम्र 18 वर्ष

● ग्राम- कोरासागुड़ा थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर

वर्ष 2008 को उसूर जिला बीजापुर में नक्सल संगठन में शामिल हुआ।

2013 से छग० के जिला धमतरी में सक्रिय रहा।

गरियाबंद में 01 नक्सल अपराध



Tags:    

Similar News