DEO News: डीईओ को नोटिस जारी, जेम पोर्टल पर संचालनालय के आईडी का उपयोग, डीपीआई ने तीन दिनों के अंदर मांगा जवाब...

DEO News: जेम पोर्टल पर संचालनाल की आईडी का उपयोग करने पर डीईओ को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है...

Update: 2025-11-24 13:46 GMT

DEO News: राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचालनालय ने राजनांदगांव के जिला शिक्षा अधिकारी को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। जेम पोर्टल पर संचालनालय के आईडी की प्राथमिक यूवज के उपयोग करने के कारण यह नोटिस भेजा गया है।

जारी नोटिस में लिखा है...

संदर्भित पत्र द्वारा जिलों को निर्देशित किया गया है कि किसी अन्य संस्था/अन्य विभाग से भी आबंटन/राशि प्राप्त होने पर प्राथमिक यूजर अंतर्गत संचालनालय के आई.डी का उपयोग नहीं किया जाना है।

उक्त निर्देश के बाद भी आपके द्वारा जेम पोर्टल में संचालनालय के प्राथमिक यूजर का उपयोग करते हुए GEM/2025/B/6919246 क्रमांक का टेण्डर जारी किया गया है। इस संबंध में अपना स्पष्टीकरण तीन दिवस के भीतर समक्ष में प्रस्तुत करें। विलंब या संतोषप्रद जवाब की स्थिति में अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी।



 


Tags:    

Similar News