Dantewada News : इंद्रावती नदी में नांव पलटने से बड़ा हादसा, एक ग्रामीण लापता, 4 सुरक्षित
Dantewada news : नांव में सवार 5 ग्रामीण गुमलनार घाट से गिरसा पारा की ओर नदी पार कर रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई. हादसे में एक ग्रामीण लापता हो गया.
Dantevada Indravati river news : दंतेवाड़ा जिले के इंद्रावती नदी पर गुमलनार घाट में नांव पलटने से बड़ा हादसा हो गया.
गीदम थाना क्षेत्र में इंद्रावती नदी पर तुमनार बाजार से लौटते समय नांव में सवार 5 ग्रामीण गुमलनार घाट से गिरसा पारा की ओर नदी पार कर रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई. हादसे में एक ग्रामीण लापता हो गया.
4 लोगों को ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया है. घटना की सूचना पर प्रशासन और बचाव दल मौके पर पहुंची. लापता ग्रामीण की तलाश के लिए एनडीआरएफ (NDRF) की टीम सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई है.