Dantewada News: 23 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, बोले-माओवादियों के शोषण और हिंसा से तंग आकर छोड़ा संगठन...

Dantewada News:

Update: 2024-04-29 15:04 GMT

Dantewada News दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में 23 नक्सलियों ने लोन वर्राटू (घर वापस आईए) अभियान से प्रभावित होकर एसपी गौरव राय के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पित माओवादी भैरमगढ़ एरिया कमेटी में सक्रिय थे। इनमें 20 नक्सलियों को डीआरजी बल दंतेवाड़ा, 3 को आरएफटी सीआरपीएफ के द्वारा आत्मसमर्पण कराया गया है।

दरअसल, दंतेवाड़ा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान तथा छग शासन की ‘‘पुनर्वास नीति’’ के तहत कुछ माह में जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ के द्वारा भटके हुए माओवादियों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए लगातार संपर्क व संवाद किया जा रहा है। साथ ही प्रशासन की नक्सल पुनर्वास नीति का व्यापक प्रचार-प्रसार गांव-गांव तक किया जा रहा है। जिसके परिणाम स्वरूप माओवादी कैडर में बड़ा बदलाव दिखाई दे रहा है। बड़ी संख्या में माओवादी कैडर का आत्मसमर्पण कर रहे है। नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर नक्सलवाद की ओर भटके युवा अब समाज के मुख्यधारा में जुड़ रहे। इसी तरह 23 माओवादियों ने आत्मसमर्पण की इच्छा जाहिर करते हुये लोन वार्राटू (घर वापस आईये) अभियान के तहत आज आत्मसमर्पण किये।

23 आत्मसमर्पित माओवादियों में से 20 माओवादियों को डीआरजी बल दन्तेवाड़ा एवं 3 माओवादियों को आरएफटी सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा के द्वारा आत्मसमर्पण कराने में विषेष योगदान रहा। जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ सभी भटके हुए माओवादियों से अपील करती है कि हिंसा की धारा छोड़कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए निकटतम थाना अथवा कैंप में सम्पर्क करें और क्षेत्र के विकास में अपना अमूल्य योगदान दे।

दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय द्वारा आत्मसमर्पित माओवादियों को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पुनर्वास योजना के तहत 25-25 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि एवं पुनर्वास योजना के तहत मिलने वाले सभी प्रकार के लाभ प्रदाय कराया जायेगा। (लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 177 ईनामी माओवादी सहित कुल 761 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं)।

आत्मसमर्पित मओवादियों के नाम/पता पद

1. सोनू माड़वी पिता स्व0 सोमडू माड़वी उम्र लगभग 40 वर्ष जाति मुरिया निवासी हुर्रेपाल स्कूलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर। हुर्रेपाल पंचायत डीएकेएमएस उपाध्यक्ष

2. पारो माड़वी पति स्व0 वर्गेष माड़वी उम्र लगभग 38 वर्ष जाति मुरिया निवासी हुर्रेपाल स्कूलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर। हुर्रेपाल पंचायत केएएमएस उपाध्यक्ष -

3. मासो मुचाकी पिता स्व0 आयतु मुचाकी उम्र लगभग 24 वर्ष जाति मुरिया निवासी पोर्रोवाड़ा गायतापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर। हुर्रेपाल पंचायत डीएकेएमएस सदस्य

4. बोदे कुंजाम पति स्व0 दषरू कुंजाम उम्र लगभग 42 वर्ष जाति मुरिया निवासी इण्ड्रीपाल थाना मिरतुर जिला बीजापुर। हुर्रेपाल पंचायत केएएमएस सदस्या -

5. राजमन लेकाम पिता मनीराम लेकाम उम्र लगभग 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी हुर्रेपाल नयापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर। हुर्रेपाल पंचायत मिलिषिया प्लाटून सदस्य -

6. जग्गू कारम पिता पण्डरू कारम उम्र लगभग 33 वर्ष जाति मुरिया निवासी हुर्रेपाल छिंदपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर। हुर्रेपाल पंचायत मिलिषिया सदस्य -

7. कुमारी मंजू उर्फ मंजूला इच्छाम पिता स्व0 पाण्डू उर्फ सोमरू उम्र लगभग 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी हुर्रेपाल छिंदपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर। हुर्रेपाल पंचायत मिलिषिया प्लाटून सदस्या -

8. सोमारू मड़काम पिता रघु मड़काम उम्र लगभग 23 वर्ष जाति मुरिया निवासी हुर्रेपाल पटेलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर। हुर्रेपाल पंचायत सीएनएम सदस्य -

9. मनकू इच्छाम पिता स्व0 सुक्कू इच्छाम उम्र लगभग 36 वर्ष जाति मुरिया निवासी हुर्रेपाल गायतापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर। हुर्रेपाल पंचायत सीएनएम सदस्य -

10. दिलीप वट्टी पिता मंगू राम बट्टी उम्र 23 वर्ष जाति मुरिया निवासी ऐटेपाल गायतापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर। हुर्रेपाल पंचायत सीएनएम सदस्य -

11. कुमारी सुषीला इच्छाम पिता सुक्कू इच्छाम उम्र लगभग 24 वर्ष जाति मुरिया निवासी हुर्रेपाल थाना मिरतुर जिला बीजापुर। हुर्रेपाल पंचायत सीएनएम सदस्या -

12. पार्वती बारसा पति भीमसेन बारसा उम्र लगभग 33 वर्ष जाति मुरिया निवासी हुर्रेपाल छिंदपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर। हुर्रेपाल पंचायत आर्थिक शाखा अध्यक्ष -

13. राजेष कुंजाम पिता सोन कुंजाम उम्र लगभग 22 वर्ष जाति मुरिया निवासी इण्ड्रीपाल थाना मिरतुर जिला बीजापुर। हुर्रेपाल पंचायत पंच कमेटी सदस्य -

14. रेखा उर्फ मासा मण्डावी पिता स्व0 बुधराम मण्डावी उम्र लगभग 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी इण्ड्रीपाल स्कुलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर। हुर्रेपाल पंचायत जीआरडी सदस्य -

15. मनीराम अतरा पिता स्व0 मंगल अतरा उम्र लगभग 40 वर्ष जाति मुरिया निवासी हुर्रेपाल नयापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर। हुर्रेपाल पंचायत जंगल कमेटी सदस्य -

16. सीताराम इच्छाम पिता सुक्कू इच्छाम उम्र लगभग 26 वर्ष जाति मुरिया निवासी हुर्रेपाल छिंदपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर। हुर्रेपाल पंचायत मेडिकल टीम सदस्य -

17. सन्नू अतरा पिता स्व0 आयतू अतरा उम्र लगभग 48 वर्ष जाति मुरिया निवासी इण्ड्रीपाल थाना मिरतुर जिला बीजापुर। हुर्रेपाल पंचायत जंगल कमेटी सदस्य -

18. सुधरू कुंजाम पिता स्व0 जन्दे कुंजाम उम्र लगभग 45 वर्ष जाति मुरिया निवासी इण्ड्रीपाल रेंगापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर। ग्राम इण्ड्रीपाल पंच कमेटी सदस्य -

19. कुमारी दषरी तेलाम पिता स्व0 रूपा तेलाम उम्र लगभग 22 वर्ष जाति मुरिया निवासी इण्ड्रीपाल रेंगापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर। ग्राम इण्ड्रीपाल जीआरडी सदस्या -

20. मनोज उर्फ मनीष बारसा पिता जोगा बारसा उम्र लगभग 19 वर्ष जाति मुरिया निवासी हुर्रेपाल नयापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर। ग्राम हुर्रेपाल बाल संघम सदस्य -

21. लक्ष्मण ओयाम पिता बण्डे ओयाम उम्र लगभग 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी बेचापाल गायतापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर। बेचापाल पंचायत मिलिषिया प्लाटून सदस्य -

22. राजकुमार ओयाम पिता स्व0 बुड़ता उर्फ आयतु ओयाम उम्र लगभग 40 वर्ष जाति मुरिया निवासी बेचापाल गायतापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर। बेचापाल पंचायत मिलिषिया प्लाटून सदस्य -

23. सीताराम ओयाम पिता बण्डे उर्फ सन्नू ओयाम उम्र लगभग 26 वर्ष जाति मुरिया निवासी बेचापाल देवापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर। बेचापाल पंचायत सीएनएम सदस्य -

Tags:    

Similar News