Chitrakote Mahotsav: मशहूर सिंगर हरिहरण और स्थानीय कलाकारों ने दी रंगारंग प्रस्तुति...
दूसरे दिन पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन और खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
जगदलपुर। चित्रकोट महोत्सव के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम में बॉलीहुड के प्रसिद्ध गायक पद्मश्री श्री हरिहरण और स्थानीय कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुति दी। गायक हरिहरण ने अपनी प्रस्तुति से आम जनता को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके म्यूजिकल बैंड ने भी शानदार प्रस्तुति के लोगों का मनोरंजन किया। कार्यक्रम में बादल अकादमी के कलाकार, लोक नर्तक दल लोहंडीगुड़ा का परब नृत्य, तोकापाल के गौर सिंग नृत्य, ब्लिस ट्रूप, कत्थक नृत्य आशना दिल्लीवार, धार्मिक भजन गायन के साथ-साथ शालेय बच्चों की प्रस्तुति में दरभा के कस्तूरबा गांधी विद्यालय, नेगानार के कन्या आश्रम, नेगीगुड़ा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के द्वारा प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वालों को प्रतीक चिन्ह भी भेंट दिया गया। इस अवसर पर कमिश्नर श्री श्याम धावड़े, आईजी श्री सुंदरराज पी.,कलेक्टर श्री विजय दयाराम के., सुकमा कलेक्टर श्री हरीस एस,पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिन्हा, सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सर्वे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
इसके अलावा महोत्सव के दूसरे दिन पंचायत प्रतिनिधि का सम्मेलन का आयोजन किया गया, साथ ही खेलकूद के तहत नौकायान, बॉलीबॉल, कब्बड्डी और रस्साकस्सी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें जिले के खिलाड़ियों के साथ दूसरे जिले के खिलाड़ी ने भी हिस्सा लिया।