CG ME Aaj Ka Mausam: छत्तीसगढ़ के 30 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी, कई जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी, जाने अपने शहर के मौसम का हाल

Chhattisgrah Me Aaj Ka Mausam: रायपुर: छत्तीसगढ़ वासियों को भारी गर्मी और उमस के बीच हल्की राहत मिली है। दरअसल, मंगलवार शाम से छत्ताीसगढ़ के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने आज बुधवार को छत्तीसगढ़ के 30 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने के साथ ही कुछ जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। तो चलिए जानते हैं आज कैसा रहेगा छत्तीसगढ़ का मौसम?

Update: 2025-08-13 04:14 GMT

Chhattisgrah Me Aaj Ka Mausam: रायपुर: छत्तीसगढ़ वासियों को भारी गर्मी और उमस के बीच हल्की राहत मिली है। दरअसल, मंगलवार शाम से छत्ताीसगढ़ के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने आज बुधवार को छत्तीसगढ़ के 30 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने के साथ ही कुछ जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। तो चलिए जानते हैं आज कैसा रहेगा छत्तीसगढ़ का मौसम? 

छत्तीसगढ़ के 30 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना

मौसम विभाग(IMD) ने आज बुधवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, धमतरी, दुर्ग और कांकेर सहित 30 जिलों में गरज-चमक के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है। इसी के साथ ही मौसम विभाग (IMD) ने आज दंतेवाड़ा और बीजापुर सहित कई जिलों में बारिश को लेकर येलों अलर्ट जारी किया है। बस्तर संभाग में एक से दो जगहों पर पांच दिन के भीतर भारी बारिश हो सकती है। 

पश्चिम बंगाल में बन रहा है कम दबाव वाला क्षेत्र

मौसम विभाग (IMD) की माने तो पश्चिम बंगाल में कम दबाव वाला क्षेत्र बन रहा है, जिसका असर छत्तीसगढ़ में देखने को मिलेगा। वहीं मौसम विभाग (IMD) ने छत्तीसगढ़ में 1 जून से 30 जुलाई तक छत्तीसगढ़ में 558 मिलीमीटर बारिश का अनुमान लगाया था, लेकिन अनुमान से 12 प्रतिशत ज्यादा 623.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। 

छत्तीसगढ़ के पांच जिलों का पिछले 24 घंटे का तापमान

  • रायपुर- अधिकतम तापमान 33.3  डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस
  • दुर्ग- अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस
  • बिलासपुर- अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस
  • जगदलपुर- अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस
  • अंबिकापुर- अधिकतम तापमान 33.0 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस


Tags:    

Similar News