Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में जानलेवा बारिश! हफ्ते भर में 12 से ज्यादा लोगों की मौतें, कहीं बिजली गिरी तो कहीं डूबने से गई जान, इन जिलों के लिए अलर्ट

Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का दौर चल रहा है. अब तो ये बारिश लोगों की जान पर बन आयी है. बारिश के चलते अलग अलग हादसों में दर्जनों लोगों की जान चुकी है.

Update: 2025-07-25 06:29 GMT

Chhattisgarh Weather

Chhattisgarh Weather: रायपुर: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का दौर चल रहा है. रायपुर, बिलासपुर से लेकर सरगुजा - बस्तर तक बारिश से लोगों का हाल बेहाल रखा है. हर तरफ पानी ही पानी है. जगह जगह जलभराव है. इस बारिश से शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की जिंदगी थम सी गई है. कई इलाकों में सड़कों पर पानी भरा है और इस वजह से यातायात में परेशानी आ रही है. 

इस बारिश की वजह से कहीं पूल बह गए हैं. पुलिया बह जाने से कई गांवों को संपर्क टूट गया. तो कहीं सड़कें भर गयी है. कई इलाकों में घरों में पानी घुस गया है. किसानों का फसल बर्बाद हो रहा है. अब तो ये बारिश लोगों की जान पर बन आयी है. बारिश के चलते अलग अलग हादसों में दर्जनों लोगों की जान चुकी है. कहीं नदी-वाटरफॉल में लोगों की डूबने से मौत हो गयी है तो कहीं करंट की चपेट में आकर. बारिश के साथ हो रही आकाशीय बिजली भी जान की दुश्मन बन गयी है. 

हफ्ते भर में बारिश से दर्जनो मौत 

बिलासपुर में बुधवार से हुई भारी बारिश के कारण बीच रिहायशी इलाकों में जलभराव हो गया. कई घरों में बारिश का पानी घुस गया. इसी बीच सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ आलोक कुमार दीक्षित (64 साल) की करंट लगने से मौत हो गयी. घर में पानी भरे होने की वजह से स्विच बोर्ड और दीवार में करंट आ गया था. जिससे उनकी करंट लगने से मौत हो गयी.

बिलासपुर में आज एक और हादसा हुआ. शिव शक्ति पीठ मंदिर दर्शन कर लौट रहे परिवार की कार झलमला के तुंगन नाला पर बने पुल पर पानी में बह गई. कार में कुल 9 लोग सवार थे-चार बड़े और पांच बच्चे. हादसे के दौरान सभी लोग लगभग 60 फीट दूर तक पानी में बह गए. 8 लोगों को को ग्रामीणों ने किसी तरह से बचा लिया, लेकिन 3 साल के मासूम बह गया. जिसकी तलाश की जा रही है.

23 जुलाई को सरगुजा जिले में अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से झुलस गया. मृतकों में एक छात्र भी है. बेमेतरा में साजा ब्लॉक के ग्राम चेचानमेटा में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से खेत में काम कर रहे दंपती भूपेन्द्र साहू (23 वर्ष) व ज्योति साहू (21 वर्ष) की मौत हो गई. 19 जुलाई को रायपुर और बलरामपुर में भी बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई. रायपुर में छत पर गेम खेलते वक्त आकाशीय बिजली गिरी, जिससे मोबाइल ब्लास्ट हो गया और उसकी मौत हो गयी

वहीँ, 23 जुलाई को दुर्ग जिले के अमलेश्वर क्षेत्र स्थित ग्राम जमराव एनीकट में खारून नदी में डूबने से दो नाबालिगों यशवंत 16 वर्ष और आशीष सरोज 15 वर्ष की मौत हो गयी. 20 जुलाई को कबीरधाम जिले के रानी दहरा वाटरफॉल में पिकनिक मनाने आये दो युवकों की बहने और डूबने से मौत हो गयी थी. 

उफान पर नदी-नाले

जांजगीर-चांपा जिले में झमाझम मूसलाधार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. नवागढ़ ब्लाक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कुथूर के कंजीनाला में बाढ़ आ गयी. पेंड्रा इलाके में भी लगातार बारिश से पानी के तेज बहाव में केवची-पीपरखुटी के बीच कौहा नाले पर बना पुल बह गया है. पूल बहने से पेंड्रा-केवची-अमरकंटक और अमरकंटक-केवची-बिलासपुर मेन रोड बंद हो गया है. 

13 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने आज और 26 जुलाई को बलरामपुर, जशपुर, बीजापुर, नारायणपुर, कोंडागांव और कांकेर समेत 6 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. 13 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, राजनांदगांव, बालोद, कबीरधाम, मुंगेली, बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी, कोरिया, सूरजपुर, रायगढ़ सरगुजा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में अगले 48 घंटों के दौरान भारी बारिश होने की चेतावनी है. इन जिलों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली और बारिश की संभावना जताई गई है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती है. 

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरी बंगाल की खाड़ी पर बने कम दबाव के क्षेत्र के प्रभाव के कारण, 25 से 26 जुलाई तक छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में वर्षा वितरण और तीव्रता में वृद्धि होने की संभावना है. अगले 2 दिनों में उत्तर व दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ एक-दो स्थानों पर सीमांत भारी वर्षा होने की संभावना है. मानसून द्रोणिका औसत समुद्र तल पर श्री गंगानगर से हरदोई, पटना, दीघा होते हुए उत्तरी बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों पर बने निम्न दबाव क्षेत्र के केंद्र तक जा रही है. एक द्रोणिका विदर्भ से लेकर दक्षिण छत्तीसगढ़ होते हुए उत्तरी बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने निम्न दबाव क्षेत्र से जुड़े चक्रवाती परिसंचरण तक औसत समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर बनी हुई है. रायपुर में 25 जुलाई को आकाश सामान्यतः मेघमय रहने के साथ कुछ जगह पर वर्षा होने की संभावना है. ऐसे में मौसम विभाग (IMD) ने लोगों को सावधान और सतर्क रहने की सलाह दी है. 

बता दें, छत्तीसगढ़ में इस महीने अब तक 335 MM तक बारिश हुई है. इसमें में 198.2 MM बारिश 01 जुलाई से 11 जुलाई और 12 से 23 जुलाई के बीच 136.8 MM पानी बारिश हुई है. पिछले 24 घंटे में राज्य में एवरेज 35 MM से ज्यादा पानी बरस चुका है. 


Tags:    

Similar News