Chhattisgarh Vidhansabha Winter Session: बेरोजगारी भत्ता के मुद्दे पर कांग्रेस ने किया सदन से बर्हिगमन: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन बेरोजगारी भत्ता को लेकर गरमाया सदन का माहौल
Chhattisgarh Vidhansabha Winter Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। दूसरे दिन बेरोजगारी भत्ता को लेकर सदन का माहौल गरमा गया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंत्री गुरु खुशवंत साहेब से पूछा कि जब बजट में बेरोजगारी भत्ता का प्रावधान रखा गया है तो राज्य सरकार बेरोजगारों से छल क्यों कर रही है। भत्ता क्यों नहीं दिया जा रहा है। इस मुद्दे पर सदन गरमा गया और कांग्रेस ने बर्हिगमन कर दिया। कांग्रेस के बर्हिगमन का ऐलान करने के साथ ही सत्ता पक्ष व विपक्ष के सदस्यों के बीच जवाब नारेबाजी भी शुरू हो गई।
Chhattisgarh Vidhansabha Winter Session: रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। दूसरे दिन बेरोजगारी भत्ता को लेकर सदन का माहौल गरमा गया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंत्री गुरु खुशवंत साहेब से पूछा कि जब बजट में बेरोजगारी भत्ता का प्रावधान रखा गया है तो राज्य सरकार बेरोजगारों से छल क्यों कर रही है। भत्ता क्यों नहीं दिया जा रहा है। इस मुद्दे पर सदन गरमा गया और कांग्रेस ने बर्हिगमन कर दिया। कांग्रेस के बर्हिगमन का ऐलान करने के साथ ही सत्ता पक्ष व विपक्ष के सदस्यों के बीच जवाब नारेबाजी भी शुरू हो गई।
विधायक लखेश्वर बघेल ने अपने सवाल में पूछा कि छग राज्य में 1 अप्रैल 2024 की स्थिति में पंजीकृत बेरोजगारों की कुल संख्या (शैक्षणिक, तकनीक व्यावसायिक योग्यतावार) वर्गवार पृथक-पृथक जानकारी मांगी। इसके अलावा विधायक बघेल ने छग राज्य में पंजीकृत बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए राज्य शासन के द्वारा किये जा रहे प्रयास कार्ययोजना तथा प्रस्तावित लक्ष्य एवं इसके निर्धारित समयावधि की जानकारी मांगी थी। विधायक बघेल के सवाल पर मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने बताया कि
छत्तीसगढ़ राज्य में 1 अप्रैल 2024 की स्थिति पंजीकृत रोजगार इच्छुकों की संख्या 11,39,656 है। (शैक्षणिक तकनीकी एवं व्यावसायिक, योग्यतावान बेरोजगारों की जानकारी संलग्न 'प्रपत्र-अ' अनुसार है। छत्तीसगढ़ राज्य में पंजीकृत बेरोजगार युवाओं क गार उपलब्ध कराने हेतु प्रदेश के समस्त जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्रों द्वारा रोजगार प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेला और प्लेसमेंट कैंप की जानकारी मंत्री ने सदन को दी।
अजय और उमेश के बीच नोंक-झोंक से बात बेरोजगारी भत्ता तक जा पहुंची
बेरोजगार और रोजगार सृजन को लेकर जब सदन में विधायक लखेश्वर बघेल सवाल उठा रहे थे उसी बीच विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि इसके बारे में पूर्व मंत्री उमेश पटेल अच्छी तरह जानते हैं। पूरे पांच साल इन्होंने और कांग्रेस सरकार ने बेरोजगारों को ठगने का काम किया है। अजय और उमेश के बीच चल रहे नोंक-झोक के बीच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेराजगारी भत्ता को लेकर सवाल उठाया।
उमेश ने पूछा ये सवाल और गरमा गया सदन
अजय और उमेश पटेल के बीच चल रहे नोकझोंक के बीच उमेश पटेल ने मंत्री से पूछा कि मेरा एक ही सवाल है,बेरोजगारों को भत्ता क्यों नहीं दिया जा रहा है। इस पर हस्तक्षेप करते हुए स्पीकर डॉ रमन सिंह ने कहा कि विधायक लखेश्वर बघेल के सवाल में इसका जिक्र नहीं है, आप सवाल करिए फिर मंत्री की तरफ से जवाब आएगा। आप मंत्री को जवाब देने के लिए बाध्य नहीं कर सकते। इसी बीच पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बीते सत्र के दौरान लिखित जवाब में यह बताया गया है कि बेरोजगारी भत्ता देने के लिए बजट में प्रावधान है। जब बजट में प्रावधान है तो सरकार बेरोजगारों के साथ छल क्यों कर रही है। भत्ता क्यों नहीं दिया जा रहा है। पूर्व सीएम ने मंत्री से पूछा कि बेरोजगारों को भत्ता देंगे या नहीं।
कांग्रेस ने कर दिया सदन का बर्हिगमन
बेरोजगारी भत्ता की मांग को लेकर सदन में कुछ देर तक माहौल गरमाया रहा। बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता ना देने के विरोध में कांग्रेस ने बर्हिगमन कर दिया। इस दौरान सत्ता व विपक्ष की ओर से जवाबी नारेबाजी भी होती रही।