Chhattisgarh VidhanSabha Budget session 2025: प्रश्नकाल में ये दो मंत्री करेंगे सवालों का सामना, चार मंत्रियों के विभागों के अनुदान मांगों पर चर्चा

Chhattisgarh VidhanSabha Budget session 2025: विधानसभा में आज 22 याचिकाओं की प्रस्तुति होगी। चार मंत्रियों के विभागों के अनुदान मांगों पर चर्चा एवं दो ध्यानाकर्षण लाए गए है। मंत्री दयालदास बघेल और लक्ष्मी राजवाड़े सवालों का जवाब देंगी।

Update: 2025-03-11 02:56 GMT
Chhattisgarh VidhanSabha Budget session 2025: प्रश्नकाल में ये दो मंत्री करेंगे सवालों का सामना, चार मंत्रियों के विभागों के अनुदान मांगों पर चर्चा
  • whatsapp icon

Chhattisgarh VidhanSabha Budget session 2025: रायपुर। विधानसभा सत्र में आज मंत्री लखनलाल देवांगन, लक्ष्मी राजवाड़े, टंकराम वर्मा, श्याम बिहारी जायसवाल के भारसाधक विभागों के अनुदान मांगों की चर्चा होगी। इसके अलावा खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल और महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सवालों का जवाब देंगी।

विधायक पुन्नू लाल मोहले गिरौदपुरी धाम के विकास हेतु स्वीकृत राशि में अनियमितता किए जाने की ओर आदिम जाति मंत्री का ध्यानाकर्षण करेंगे। विधायक इंद्र साव प्रधानमंत्री सड़क योजना के अत्यंत जर्जर होने की ओर उप मुख्यमंत्री लोक निर्माण विभाग न ध्यान आकर्षित करेंगे।

मंत्री दयालदास बघेल से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी, धान उपार्जन मंडी में लेबर चार्ज की अधिसूचित दर, प्रदेश में धान खरीदी,धान उठाव, राइस मिलरो को जारी डीओ, प्रदेश में संचालित राइस मीलों, एपीएल कार्ड को बीपीएल कार्ड में बदलना,केंद्रीय पुल और राज्य पुल में चावल आबंटन, धान खरीदी में अनियमितता की प्राप्त शिकायतें, कस्टम मिलिंग का भुगतान,अंत्योदय योजना के तहत आबंटित खाद्यान,अंत्योदय कार्ड बनाने के मापदंड, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के राशन दुकानों का निरीक्षण, कस्टम मिलिंग हेतु धान के प्रदाय की जानकारी मांगी गई है।

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से दिव्यांगों के लिए संचालित योजनाएं,मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के प्रावधान, समाज कल्याण विभाग द्वारा दी जा रही पेंशन राशि की जानकारी, महतारी वंदन योजना के लिए पात्र हितग्राही, आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषक आहार की निगरानी के लिए खरीदे गए मोबाइल, केंद्रांश व राज्यांश में प्राप्त व्यय बजट, रेडी टू ईट योजना, दिव्यांगों के लिए दी जा रही पेंशन, महिला अधिकारियों कर्मचारियों से दुर्व्यवहार की शिकायत, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सुपरवाइजर के रिक्त पद,रेडी टू ईट का संचालन,सखी वन स्टॉप केंद्र के संचालन की जानकारी मांगी गई है 

Tags:    

Similar News