Chhattisgarh Top News Today: कुंभ यात्रियों से हवाई लूट, सरकारी जमीन का खेला, परीक्षा घोटाले में राजस्व विभाग की झूठ, महंत के बेमौसम बयानबाजी से कांग्रेस की गुटबाजी बढ़ी... सहित पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें...
Chhattisgarh Top News Today: छत्तीसगढ़ में आज क्या कुछ हुआ। एक क्लीक में पढ़िए दिनभर की टॉप खबरे...
Chhattisgarh Top News Today: रायपुर। फ्लाइट कंपनियों द्वारा कुंभ के श्रद्धालुओं की जेब काटी जा रही है। आलम यह है कि जितना किराया अमेरिका जैसे दूरस्थ देश के शहरों का नहीं, उससे अधिक किराया प्रयागराज का वसूला जा रहा है। आरआई परीक्षा घोटाले में राजस्व विभाग के जनसूचना अधिकारी की गलत बयानबाजी पकड़ी गई। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के बयान से कांग्रेस की गुटीय लड़ाई तेज होगी। समेत पढ़िए दिन भर की बड़ी खबरें NPG.NEWS पर एक क्लिक में...