Chhattisgarh Top News Today: वर्दीधारी निकला डकैती का मास्टर माइंड, सोते रहे DEO, BEO और नोडल अधिकारी और सिस्टम से नाखुश सीजे... समेत देखिए दिन भर की बड़ी खबरें...
Chhattisgarh Top News Today: छत्तीसगढ़ में आज क्या कुछ हुआ। एक क्लीक में पढ़िए दिनभर की टॉप खबरे...
Chhattisgarh Top News Today: रायपुर। राजधानी में हुई 65 लाख की डकैती के आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। डकैती का मास्टर माइंड सेवानिवृत्त वर्दीधारी निकला। पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। प्राइवेट स्कूलों द्वारा सीबीएसई के नाम पर छात्रों और अभिभावकों के साथ धोखाधड़ी के मामले में विभागीय अफसरों की लापरवाही सामने आ रही है। उधर, हाईकोर्ट में एक मामले की सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस सिस्टम से नाराज नजर आए। समेत पढ़िए दिन भर की बड़ी खबरें NPG.NEWS पर एक क्लिक में...