Chhattisgarh Top News Today: पार्टी में भगदड़ के बीच कांग्रेस ने बनाई हाई प्रोफाइल कमेटी....सहित पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें...

Chhattisgarh Top News Today

Update: 2024-04-08 15:42 GMT

Chhattisgarh Top News Today: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में सत्‍ता हाथ से निकलने के बाद से कांग्रेस में भदगड़ मची हुई है। बीते तीन- चार महीने में सैकड़ों की संख्‍या में कांग्रेसी पार्टी छोड़ चुके हैं। इनमें कई बड़े नेता भी शामिल हैं। ऐसे में अब कांग्रेस ने एक बड़ी पहल की है। पार्टी ने एक कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में 2 पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और एक पूर्व कार्यकारी अध्‍यक्ष के साथ 6 पूर्व मंत्री सहित 14 लोगों को शामिल किया गया है। सहित पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें...


Live Updates
2024-04-08 16:00 GMT

भगदड़ के बीच कांग्रेस ने बनाई हाई प्रोफाइल कमेटी: 2 पूर्व पीसीसी चीफ व 6 पूर्व मंत्री सहित 14 नेता शामिल, करेगी यह बड़ा काम...

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में करीब 15 वर्ष के इंतजार के बाद 2018 में कांग्रेस की सत्‍ता में वापसी हुई थी। तमाम लुभावनी योजनाओं और राजनीति के बावजूद पार्टी सत्‍ता बचा नहीं पाई। नवंबर- दिसंबर 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सत्‍ता से बाहर हो गई। सत्‍ता हाथ से निकलने के महज 4 महीने में ही पार्टी में उथल- पुथल मच गया है। पार्टी के नेता 5 साल तक सत्‍ता सुख भोगने वालों को सार्वजनिक रुप से कोस रहे हैं। आलम यह है कि सार्वजनिक मंच पर बड़े नेताओं की मौजूदी में कार्यकर्ता उन्‍हें खरी-खोटी सुना रहे हैं। पार्टी में भगदगड़ की स्थिति बन गई है। 4 महीने में ही कई बड़े नेता कांग्रेस छोड़ चुके हैं। इसका असर लोकसभा के चुनाव प्रचार पर पड़ रहा है, संभव है कि इससे चुनाव परिणाम भी प्रभावित हो। इसे देखते हुए प्रदेश कांग्रेस ने एक बड़ी पहल की है।

2024-04-08 15:57 GMT

OMG छत्तीसगढ़ के इस सरपंच के घर से रहस्यमय ढंग से गायब हो गई 75 बकरी, चरवाहे ने रात में बांधा और सुबह देखा तो सब बकरी थे गायब, मची सनसनी

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। एक सरपंच के घर से अचानक 75 बकरी रहस्यमय ढंग से गायब हो गई। हैरानी वाली बात ये है कि जब बकरी गायब हुई उस दौरान घर मे सभी लोग थे। इसके बावजूद किसी को ये पता नहीं चल सका कि आखिर इन बकरियों को कौन ले गया। घर के आसपास न किसी के गाड़ी की आवाज सुनी न किसी ने बकरियों को ले जाते किसी को देखा। अब इसकी शिकायत सरपंच ने थाने में दर्ज कराई है।

2024-04-08 15:55 GMT

राजनांदगांव में 4 लोगों ने वापस लिया नाम: महासमुंद में एक प्रत्‍याशी ने छोड़ा मैदान, जानिए..कांकेर में क्‍या हुआ

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में दूसरे चरण की सीटों में शामिल हाई प्रोफाइल सीट राजनांदगांव में आज 4 प्रत्‍याशियां चुनाव मैदान से हट गए। नाम वापसी के अंतिम दिन 4 लोगों ने आज अपना नाम वापस ले लिया। नाम वापसी खत्‍म होने के बाद अब राजनांदगांव में 15 प्रत्‍याशी मैदान में रह गए हैं। वहां कुल 23 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था। जांच के दौरान 4 लोगों के नामांकन निरस्‍त कर दिए गए थे। वहीं, आज 4 लोगों ने नाम वापस ले लिया। अब राजनांदगांव के चुनावी रण में कुल 15 लोग बच गए हैं। 13 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं।

2024-04-08 15:53 GMT

जब CM विष्णु देव के सांय सांय बोलने पर मुस्कुराएँ PM मोदी...बोले-अटल ने छत्तीसगढ़ राज्य बनाया और मोदी ने एक आदिवासी को मुख्यमंत्री बनाया

जगदलपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जब अपने उद्बोधन के बीच जनता से पूछा कि - आप मन देखत हो न कि सब काम सांय-सांय होत हे, देखत हो कि नहीं। उनकी इस बात पर जहाँ एक तरफ जनता ने दोनों हाथ उठाकर चिल्लाते हुए सहमति दी, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बिना मुस्कुराए नहीं रह सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री के आशीर्वाद ले सब काम सांय-सांय होवत हे।

2024-04-08 15:52 GMT

CG-दो शिक्षक सस्पेंड: मतदान प्रशिक्षण में शराब पीकर पहुंचे थे दो सहायक शिक्षक, कलेक्टर की गिरी गाज, दो अधिकारियों को नोटिस जारी

जगदलपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम के. ने मतदान के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शराब पीकर आने वाले दो सहायक शिक्षकों को निलंबित तथा प्रशिक्षण में लापरवाही बरतने वाले करने एक पीठासीन और एक मतदान कर्मी 01 को कारण बताओ नोटिस जारी किया।

2024-04-08 15:51 GMT

ट्रांसफर में ऐसी चतुराईः एनएचएम ट्रांसफर स्कैम में अफसरों ने खुद को बचाने की ऐसी होशियारी, सरकार के नियमों और निर्देशों का खुला मजाक

रायपुर। छत्तीसगढ़ के एनएचएम में लोकसभा चुनाव 2024 के आचार संहिता लागू होने से एक दिन पहले के डेट में नियमों को ताक पर रखकर अफसरों ने ऐसे ट्रांसफर कर डाले कि ब्यूरोक्रेसी भी हतप्रभ है। बताते हैं, अफसरों ने आचार संहिता के आपाधापी में बड़ा गुल खिला दिया और सरकार को पता नहीं चला।

2024-04-08 15:50 GMT

बस्‍तर में पीएम बोले- सिर फोड़ने की धमकी से मैं डरने वाला नहीं हूं: किया वादा- बचे हुए लोगों को भी अगले 5 साल में आवास का वादा, गठबंधन पर हमला- भ्रष्‍टाचारी को बचाने में लगा है विपक्ष

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बस्‍तर में जनसभा को संबोधित किया। लोकसभा चुनाव में यह पहली चुनावी सभा थी। इस दौरान उन्‍होंने मोदी को लाठी मारने वाले बयान पर भी पलटवार किया। पीएम ने कहा- छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी भ्रष्टाचारियों पर कड़ी कार्रवाई हो रही है, युवाओं पर हुए धोखे की जांच चल रही है। तब लाठी से सिर फोड़ने की धमकी दे रहे हैं। मोदी गरीब है, सिर ऊंचा करके चलता है। धमकी से डरने वाला नहीं है मोदी, जिन्होंने गरीबों को लूटा उन्हें सजा मिलनी चाहिए।

Tags:    

Similar News