Chhattisgarh Top News Today: सीएम-मंत्री की धौंस दिखाने वाले के यहां रेड और निलंबित आईएएस का करीबी गिरफ्तार... सहित पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें...

Chhattisgarh Top News Today: Raid at the house of the person who threatened CM-Minister and close aide of suspended IAS arrested... read all the major news of the day including this...

Update: 2024-12-06 15:27 GMT

Chhattisgarh Top News Today: रायपुर। फर्म का पता पूछने वाली महिला इंस्‍पेक्‍टर को धौंस दिखाना व्‍यापारी को भारी पड़ गया। ऑडियो वायरल होने के चौबीस घंटे के भीतर जीएसटी की टीम ने व्‍यापारी के ठिकानों पर छापा मार कार्रवाई कर दी है। वहीं, कोयला घोटाला में ईडी ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए वेंडर को इसी मामले में निलंब‍ित आईएएस का करीबी बताया जा रहा है। मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव की सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया है। फर्जी खसरा नंबर के आधार पर लोन को लेकर एनपीजी न्‍यूज की खबर का बड़ा असर हुआ है। इस मामले में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मंत्रालय सेव के अफसरों का बड़े पैमाने पर आज ट्रांसफर आर्डर जारी किया गया है। वहीं, सरकारी विभाग की भर्ती में स्‍थानीय लोगों को मिलने वाली छूट गायब कर दी गई है। इसके साथ पढ़‍िये दिनभर की प्रमुख खबरें...

Live Updates
Tags:    

Similar News