Chhattisgarh: रायपुर के कारोबारी पर अंबिकापुर में रेप का अपराध दर्ज, केस खत्म कराने के नाम पर पीड़िता ने मांगे 1 करोड़, पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार

Chhattisgarh:रायपुर के कारोबारी पर लगे रेप केस को खत्म करने के नाम पर 1 करोड़ मांगने वाली युवती समेत चार आरोपियों को पकड़ा गया। आरोपियों के पास से 10 लाख की नगदी भी जब्त की गई है।

Update: 2024-12-27 06:59 GMT

अंबिकापुर। राजधानी रायपुर के कारोबारी के खिलाफ दर्ज रेप केस को खत्म कराने के नाम पर 1 करोड़ की मांग करने वाली युवती और उसके साथियों को अंबिकापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवती सहित कुल चार आरोपियों ने केस ख़त्म कराने के एवज में 61 लाख में पूरी डील की थी। पांच लाख लेने के बाद दूसरी किस्त लेने के लिए आरोपी पहुंचे थे। इस दौरान अंबिकापुर पुलिस ने चारों आरोपियों को धर-दबोचा। साथ ही उनके कब्जे से 10 लाख की नगदी भी जब्त की है।

पहले दर्ज कराई रेप की एफआईआर, फिर 1 करोड़ मांगे

जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार युवती ने एक माह पहले अंबिकापुर जिले के कमलेश्वरपुर थाने में दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई थी। युवती ने शिकायत में बताया था कि रायपुर के कारोबारी विनोद केडिया से उसकी जान पहचान हुई थी। इस दौरान कारोबारी उसे मैनपाट के रिसाॅर्ट ले गया और जबरन उसके साथ रेप किया। कमलेश्वरपुर पुलिस ने पीड़िता की शिकायत दर्ज कर मामले में जांच शुरू की। इस दौरान युवती के साथियों ने युवती के साथ मिलकर कारोबारी से पैसे ऐंठने की योजना बनाई थी। योजना के तहत ही कारोबारी विनोद केडिया के साले सुभाष अग्रवाल को आरोपियों ने काॅल किया। इसी दौरान आरोपियों ने फोन पर कहा कि तुम्हारे जीजा से हम लोग रेप मामले में समझौता करना चाहते है, जिसके बाद महिला समेत चारों आरोपी रायपुर 22 दिसंबर को पहुंचे। बातचीत के दौरान संतोष विश्वकर्मा ने सुभाष अग्रवाल को केस खत्म कराने के नाम पर 1 करोड़ की मांग की। दोनों के बीच 61 लाख में डील हुई। पांच लाख रूपये नगदी भी सुभाष अग्रवाल ने दिये। इसके दो दिन बाद फिर से पांच लाख की मांग की गई। कारोबारी आरोपियों की हरकतों से परेशान हो गया और इसकी शिकायत उसने अंबिकापुर के कोतवाली में दर्ज कराई।

24 दिसंबर को सुभाष अग्रवाल अंबिकापुर पहुंचा और अंबिकापुर कोर्ट के पीछे पैसे लेने के लिए आरोपी संतोष विश्कर्मा को बुलाया। 25 दिसंबर को संतोष, युवती और अपने अन्य दोस्तों को लेकर मौके पर पहुंचा और पांच लाख रूपये लिये। इस दौरान कोतवाली अंबिकापुर पुलिस ने चारों को रंगे हाथ पकड़ा।

गिरफ्तार आरोपी

(01) संतोष विश्वकर्मा पिता शंकर विश्वकर्मा उम्र 34 वर्ष काटर नं.132 डी.एन.क्यू. कुमदा कालोनी विश्रामपुर सूरजपुर

(02) कमलेश देवांगन पिता स्व. सुदनलाल उम्र 39 वर्ष वार्ड नं. 4 मनेन्द्रगढ़

(03)घनश्याम विश्वकर्मा पिता सुन्दनलाल उम्र 34 वर्ष माहोरपारा वार्ड नं. 2 

Tags:    

Similar News