Chhattisgarh News: युवक को पीट-पीटकर मार डाला, पुलिस ने 12 ग्रामीणों पर दर्ज किया माब लिचिंग का अपराध...
Chhattisgarh News: महज तीन कट्टा धान चोरी के आरोप में आधी रात एक युवक को घर से उठाकर ले गए। चार घंटे तक युवक की लाठी से बेरहमी के साथ पिटाई करते रहे, इसके बाद युवक को अधमरा उसके घर पर छोड़कर भाग गए। इस घटना में ग्रामीणों के साथ ही महिलाएं भी शामिल है। युवक को जब इलाज के लिए परिजन अस्पताल लेकर गए तब डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया है। कुरुद पुलिस ने 12 आरोपियों के खिलाफ हत्या के साथ ही माब लिचिंग का अपराध भी दर्ज किया है।
Chhattisgarh News: धमतरी। 19 साल के युवक कार्तिकेय पटेल को 12 ग्रामीणों व महिलाओं ने मिलकर आधी रात उसके घर से बलात घसीटते हुए दूसरे मोहल्ले ले गए। मोहल्ले में ले जाने के बाद लाठी से बेरहमी के साथ पिटाई शुरू कर दी। अधमरा होते तक लाठी से पिटते रहे। युवक जब बेदम हो गया तब पिटाई करने वाले ग्रामीण व महिलाओं ने उसे उसके घर पर छोड़कर भाग खड़े हुए। पिटाई से बेदम युवक की मौत हो गई है।
घटना 22 दिसंबर आधी रात की है। कुरूद थाना के ग्राम सिरसिदा निवासी कार्तिकेय पटेल 19 वर्ष को धान चोरी के आरोप में गांव के 12 से अधिक ग्रामीण व महिलाएं घर में घुसे और घसीटते हुए ले गए। रात ढाई बजे से सुबह छह तक युवक की डंडे से पिटाई करते रहे। युवक चिखते चिल्लाते रहा पर किसी को उस पर रहम नहीं आई। युवक ने जब चिखना चिल्लाना बदं किया और बेहोश हो गया तब ग्रामीण उसे उठाकर उसके घर ले गए और वहां छोड़कर भाग खड़े हुए। सुबह के वक्त परिजन उसे कुरूद सरकारी अस्पताल लेकर गए। युवक की हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक चिकित्सा के बाद जिला अस्पताल धमतरी के लिए रिफर कर दिया। जांच के बाद डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
0 पिता ने लगाया आरोप
मृतक युवक के पिता तुलसी राम पटेल ने बताया कि भीखम साहू के खलिहान से धान की चोरी ग्राम दहदहा के कुछ युवकों ने की थी। उसके पुत्र पर चोरी करने वाले युवकों को सहयोग देने कीआशंका पर रात दो बजे तीन महिलाएं घर में घुसी और लड़के को खींचते बाहर ले गई। घर के बाहर ग्रामीण लाठी-डंडा लेकर खड़े थे। उसने रोकने की कोशिश की, तो उन्हें धक्का दे दिया और बेटे को घसीटते हुए अपने साथ लेकर चले गए।
गांव का कोटवार खेलन देवदास बेटे को बचाने गए तो उन्हें भी डरा धमका कर खदेड़ दिया। युवक के पिता ने भीखम साहू, उसकी पत्नी, नोहर साहू, उसकी पत्नी,किशन साहू, वीरेंद्र साहू, बुद्धेश्वर साहू,प्रेमू साहू और उसकी पत्नी के अलावा गांव के ही अन्य लोगों पर बेटे को बेरहमी से पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है।
0 पुलिस ने 12 आरोपियों को किया गिरफ्तार
एडिशनल एसपी मणीशंकर चंद्रा ने बताया कि कार्तिकेय पटेल की हत्या के मामले में पुलिस ने 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के साथ इस मामले में माब लिचिंग काअपराध भी जोड़ा गया है।