Chhattisgarh News: पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की अग्रिम जमानत आवेदन खारिज...

Chhattisgarh News: शराब घोटाले में फंसे पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की अग्रिम जमानत आवेदन को स्पेशल कोर्ट ने खारिज कर दिया है.

Update: 2025-02-05 09:31 GMT

Kawasi Lakhma 

Chhattisgarh News: रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की अग्रिम जमानत याचिका को स्पेशल कोर्ट ने खारिज कर दिया है। पूर्व मंत्री कवासी लखमा पर आबकारी घोटाले में संलिप्त होने का आरोप है, और उन्हें ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने गिरफ्तार किया था। उनके खिलाफ जांच जारी है, और वर्तमान में वे रायपुर सेंट्रल जेल में 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर बंद हैं।

आबकारी घोटाले में कवासी लखमा की भूमिका को लेकर EOW ने उन पर कार्रवाई की थी, जिसके बाद उन्होंने विशेष कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी। विशेष कोर्ट ने उनके मामले पर तीन पन्नों में अपना आदेश जारी किया और जमानत याचिका को खारिज कर दिया। कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए कवासी लखमा की संलिप्तता माना हैं।


Tags:    

Similar News