Chhattisgarh News: ओबीसी आरक्षण पर सीएम का पलटवार, बोले- कांग्रेसियों को सब मालूम है....पत्रकार के परिजनों को 10 लाख देने की घोषणा

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ओबीसी आरक्षण और पत्रकार मुकेश चंद्रकार को लेकर बड़ा बयान दिया हैं। सीएम विष्णुदेव ने बीजापुर में पत्रकार भवन बनाने की घोषणा की हैं।

Update: 2025-01-14 07:51 GMT
Chhattisgarh News: ओबीसी आरक्षण पर सीएम का पलटवार, बोले- कांग्रेसियों को सब मालूम है....पत्रकार के परिजनों को 10 लाख देने की घोषणा
  • whatsapp icon

Chhattisgarh News: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बड़ा ऐलान किया हैं। सीएम ने पत्रकार मुकेश चंद्रकार के नाम पर बीजापुर में पत्रकार भवन के निर्माण की घोषणा की हैं। साथ ही पत्रकार के परिजनों को दस लाख की सहायता देने की भी बात कही हैं।

दरअसल, मुख्यमंत्री आज सुबह रायपुर के पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड से बलारामपुर के 'तातापानी संक्रांति परब' में शामिल होने के लिए रवाना हुये। तातापानी जाने से पहले उन्होंने रायपुर के पत्रकारों से विभिन्न विषयों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने पत्रकार मुकेश चंद्रकार के परिजनों को सरकार की तरफ से दस लाख रुपए की सहायता राशि और उनके नाम पर पत्रकार भवन का निर्माण कराने की घोषणा की हैं।

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस द्वारा ओबीसी आरक्षण को लेकर दिये बयानों पर कहा कि कांग्रेसी ओबीसी आरक्षण पर जबर्दस्ती राजनीति कर रहे हैं। कांग्रेसियों को सब मालूम है कि ये सब उच्चतम न्यायलय के आदेशानुसार हो रहा है। हम लोग यहां पर पिछड़ा वर्ग कल्याण परिसर का गठन करके बहुत अच्छे से उस दिशा में काम कर रहे हैं। कांग्रेस के पास कोई मुददा बचा ही नहीं है। लोगों को भरमाना हैं, लेकिन जनता जानती है...नीचे देखें वीडियो...

Full View


Tags:    

Similar News