Chhattisgarh News: माता-पिता और बेटी की जलकर मौत, घर में रखा सिलेंडर ब्लास्ट, पूरा परिवार जिंदा जला...
Chhattisgarh News: सिलेंडर ब्लास्ट में एक ही परिवार के तीन लोगों की जिन्दा जलकर मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी और उनकी बेटी थी। हादसे की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस और दमकल की टीम पहुंची है...
रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हो गया। घर में मौजूद तीन लोग जिंदा जल गये। मृतकों में माता-पिता और तीन साल की बच्ची शामिल है। घटना राजनांदगांव के बसंतपुर थाना क्षेत्र की है। मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची है। पुलिस के बड़े अधिकारी भी मौके के लिए रवाना हो गए है।
जानिए घटनाक्रम
जानकारी के मुताबिक, ये पूरी घटना बसंतपुर थाना क्षेत्र के भंवरमरा गांव की है। बताया जा रहा है कि आज सुबह सिन्हा परिवार के घर अचानक सिलेंडर फट गया। धमका इतना जबरदस्त था कि पूरे घर में भीषण आग लग गई। हादसे में घर मालिक भागवत सिंन्हा 38 साल, तामेश्वरी सिन्हा 35 साल और उनकी पुत्री 3 वर्षीय बालिका की जिंदा जलने से मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि आगजनी की घटना के दौरान लोगों में चीख-पुकार मंच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। पुलिस भी सूचना मिलते मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का काम शुरू किया गया। बताया जा रहा है कि आग पर लगभग काबू पा लिया गया है। ब्लास्ट के झटके से आसपास की दीवारें भी क्रेक हो गई है। पुलिस ने आग की लपटों के दौरान लोगों को दूर किया है।
फिलहाल आगजनी कैसे हुई। इसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। घटना स्थल पर पुलिस की टीम मौजूद है। वहीं, एक ही घर के तीन लोगों की जलकर मौत की घटना से पूरे इलाके में सनसनी है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।