Chhattisgarh News: कुलदीप शर्मा द्वारा सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, जगदलपुर का गया निरीक्षण...
Chhattisgarh News: कुलदीप शर्मा द्वारा सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, जगदलपुर का गया निरीक्षण...
Chhattisgarh News: जगदलपुर। आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक, सहकारी संस्थाएं, छत्तीसगढ़ कुलदीप शर्मा द्वारा दिनांक 29-08-2025 को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, जगदलपुर का निरीक्षण गया। निरीक्षण के दौरान शर्मा ने शाखा जगदलपुर में उपस्थित खातेदारों एवं हितग्राहियों से संवाद कर बैंक द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली तथा 10 हितग्राहियों को ए.टी.एम. कार्ड प्रदान कर उन्हें डिजिटल लेनदेन हेतु प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर “सहकार से समृद्धि” अभियान के अंतर्गत “एक पेड़ माँ के नाम” पर आयुक्त सहकारिता ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक उत्तरदायित्व का संदेश दिया।
निरीक्षण उपरांत शर्मा ने विभागीय समीक्षा बैठक लेकर विभिन्न योजनाओं एवं गतिविधियों की प्रगति का अवलोकन किया तथा समीक्षा के दौरान मुख्य रूप से पैक्स कम्प्यूटराईजेशन, प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र स्थापना, कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) की कार्यप्रगति, माइक्रो एटीएम ट्रांजेक्शन की स्थिति, नवीन समितियों का गठन (दुग्ध/मत्स्य/महिला बहुउद्देशीय समितियाँ), कृषक उत्पादक समिति (FPO) की प्रगति, सहकारी संस्थाओं का अंकेक्षण एवं अंकेक्षण शुल्क वसूली, परिसमापनाधीन समितियों के अंतिम निराकरण की स्थिति तथा मुख्यालय से प्राप्त शिकायतों के प्रतिवेदन की स्थिति की समीक्षा करते हुए सरकार की मंशानुरूप “सहकार से समृद्धि” अभियान के लक्ष्यों को निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण रूप से पूर्ण करने अधिकारियों को निर्देश दिए।
जिससे संचालित योजनाओं से अधिक से अधिक हितग्राही लाभान्वित हो सकें। इस अवसर पर बिनोद कुमार बुनकर, संयुक्त आयुक्त, सहकारिता, बस्तर संभाग, उप आयुक्त सहकारिता, जिला बस्तर/कांकेर, सहायक आयुक्त, सहकारिता, जिला कोण्डागांव/दंतेवाड़ा, अभिषेक तिवारी, प्रबंधक, अपेक्स बैंक, कुंवर सिंह ध्रुव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, जगदलपुर, एस.ए. रज़ा, अतिरिक्त प्रबंधक, नोडल अधिकारी, नोडल कार्यालय, जिला कोण्डागांव/कांकेर/दंतेवाड़ा उपस्थित रहें।