Chhattisgarh News: कांग्रेस भवन पहुंची ईडी की टीम, महामंत्री से पूछताछ, नेता प्रतिपक्ष बोले-एक साल से छापा ही पड़ रहा...

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में ईडी की टीम पहुंची। टीम ने कांग्रेस के महामंत्री मलकीत सिंह गैंदु से पूछताछ की। इधर ईडी की कार्रवाई पर नेता प्रतिपक्ष महंत और बीजेपी विधायक राजेश मूणत का बयान भी सामने आया है....

Update: 2025-02-25 09:25 GMT
Chhattisgarh News: कांग्रेस भवन पहुंची ईडी की टीम, महामंत्री से पूछताछ, नेता प्रतिपक्ष बोले-एक साल से छापा ही पड़ रहा...
  • whatsapp icon

Chhattisgarh News: रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन रायपुर में ईडी की टीम पहुंची। बताया जा रहा है कि ईडी अफसरों ने कांग्रेस प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैंदु से शराब घोटाले के संबंध में पूछताछ की। मालूम हो कि इससे पहले इसी मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को गिरफ्तार किया जा चुका है।

बताया जा रहा है कि ईडी की टीम में चार अफसर और दर्जनों सुरक्षा बल के अधिकारी शामिल थे। ईडी ने कांग्रेस महामंत्री से पूछताछ के बाद जरूरी दस्तावेजों की एक फाइल भी अपने साथ ले गई है।

ईडी की कार्रवाई पर विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत और राजेश मूणत का बयान भी सामने आया है। महंत ने कहा कि साल भर से छत्तीसगढ़ में छापा ही छापा पड़ रहा है। ईडी छापे मार रही और जेल में डाल रही है। जानबूझकर हमारे लोगों को परेशान और प्रताड़ित किया जा रहा है।

वहीं, इस कार्रवाई पर पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि कानून अपना काम कर रही है, ईडी को कोई जानकारी मिली होगी। सोर्स के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

बीजेपे विधायक राजेश मूणत ने कहा कि पूर्व सरकार ने जिस तरीके से काम किये हैं, योजनाबद्ध तरीके से छत्तीसगढ़ को लूटने का काम पूर्व की सरकार ने किया है। ईडी ने तथ्य के आधार पर रेड मारी होगी। जांच के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

Tags:    

Similar News