Chhattisgarh News: सिविल सर्जन को पद से हटाने की मांग, जांच के लिए तीन सदस्यीय दल गठित
Chhattisgarh News: सिविल सर्जन डाॅ. दीपक जायसवाल को पद से हटाने की मांग को लेकर कलेक्टर ने तीन सदस्यीय दल गठित किया है। सदस्यीय दल द्वारा जांच कर रिपोर्ट कलेक्टर को सौपेंगे, जिसके बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Chhattisgarh News: जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के सिविल सर्जन के खिलाफ मिल रही शिकायतों की जांच के लिए कलेक्टर ने तीन सदस्यीय दल गठित किया है।
दरअलस, जिला चिकित्सालय एवं बीडीएम चिकित्सालय चांपा के डॉक्टरों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. दीपक जायसवाल को पद से हटाने की मांग को लेकर आवेदन प्रस्तुत किया गया था।
कलेक्टर कार्यालय, जांजगीर-चांपा द्वारा जारी पत्र के अनुसार शिकायत की जांच हेतु तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है, जिसमें अपर कलेक्टर ज्ञानेन्द्र सिंह को अध्यक्ष, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी स्वाति वंदना सिसोदिया एवं डिप्टी कलेक्टर भावना साहू को सदस्य नियुक्त किया गया है।
जांच दल द्वारा मामले की वस्तुस्थिति, संबंधित दस्तावेजों एवं साक्ष्यों का गहन परीक्षण कर विस्तृत जांच रिपोर्ट तैयार की जाएगी।