Chhattisgarh Naxal News: मारा गया नक्सली कमांडर, तीन लाख का इनामी, अम्बेली ब्लास्ट में था शामिल...

Chhattisgarh Naxal News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों और जवानों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन लाख के मिलिशिया प्लाटून कमांडर को मार गिराया है।

Update: 2025-04-22 10:52 GMT
Chhattisgarh Naxal News: मारा गया नक्सली कमांडर, तीन लाख का इनामी, अम्बेली ब्लास्ट में था शामिल...
  • whatsapp icon

Chhattisgarh Naxal News: बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में माओवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन लाख के इनामी नक्सली को मार गिराया है। मृतक माओवादी का नाम वेल्ला वाचम मिलिशिया प्लाटून कमांडर था। नक्सली वेल्ला वाचम अम्बेली ब्लास्ट की घटना में शामिल था।

दरअसल, जिला बीजापुर के थाना बेदरे क्षेत्रान्तर्गत केरपे-तोड़समपारा के जंगल में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर थाना बेदरे एवं छसबल 7वी वाहिनी ई कंपनी कैंप नुगुर का संयुक्त बल माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी। अभियान के दौरान शाम 5.30 बजे के आसपास केरपे एवं तोड़समपारा के मध्य पूर्व से घात लगाये बैठे माओवादियों के द्वारा पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग की गई। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में 1 माओवादी मारा गया।

मुठभेड़ स्थल से 1 नग 315 बोर Rifle, पोच, विस्फोटक एवं अन्य माओवादी सामग्री बरामद हुआ।

पुलिस एसपी बीजापुर डॉ जितेन्द्र कुमार यादव द्वारा बताया गया कि थाना बेदरे क्षेत्रान्तर्गत केरपे-तोड़समपारा जंगल में माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर थाना बेदरे एवं CAF 9/E Coy की टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी। मुठभेड़ में 3 लाख रूपये का ईनामी गुण्डीपुरी आरपीसी का मिलिशिया प्लाटून कमाण्डर वेल्ला वाचम मारा गया।

जिला बीजापुर में पिछले 112 दिनों में कुल 87 हार्डकोर माओवादियों के शव बरामद किये गये। अलग अलग थाना क्षेत्रों से 213 माओवादियो को गिरफ्तार करने मे सुरक्षा बलो को सफलता मिली। 179 माओवादियों ने पुलिस के समक्ष आत्समर्पण किया है। माओवादियों के तमाम साजिश एवं कायराना हरकतों के बावजूद भी सुरक्षा बल सदस्यों द्वारा मजबूत मनोबल एवं स्पष्ट लक्ष्य के साथ बस्तर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा व विकास हेतु समर्पित होकर कार्य किया जा रहा है।


Tags:    

Similar News