Chhattisgarh Naxal Encounter: 30 नक्सलियों में 20 की पहचान, 1 करोड़ से ज्यादा का इनाम, एके-47, राॅकेट लाॅचर समेत विस्फोटक पदार्थ बरामद...

Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर-कांकेर में मारे गये 30 में से 20 नक्सलियों की पहचान कर ली गई है। मारे गये सभी नक्सली बड़े बड़े पदों पर पदस्थ थे। मृत माओवादियों के पास से सुरक्षाबलो ने भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ भी बरामद किया है।

Update: 2025-03-21 13:05 GMT
Chhattisgarh Naxal Encounter: 30 नक्सलियों में 20 की पहचान, 1 करोड़ से ज्यादा का इनाम, एके-47, राॅकेट लाॅचर समेत विस्फोटक पदार्थ बरामद...
  • whatsapp icon

Chhattisgarh Naxal Encounter: बीजापुर/कांकेर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर-कांकेर में मारे गये 30 नक्सलियों में 20 की पहचान कर ली गई है। मृत माओवादियों पर १ करोड़ से ज्यादा का इनाम घोषित था। सुरक्षाबलों ने मौके से एके-47, एसएलआर, इंसास रायफल, 303 रायफल, राॅकेट लाॅचर, बीजीएल लाॅचर, विस्फोटक पदार्थ, दवाईया, माओवादी वर्दी सहित अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री भी बरामद की है। सुरक्षाबलों द्वारा शेष मृत माओवादियों की पहचान की जा रही है।

दरअसल, बीते 20 मार्च गुरुवार को नक्सल विरोधी अभियान में निकले बीजापुर और कांकेर के जवानों की माओवादियों के साथ मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान जवानों ने बीजापुर में 26 और कांकेर में 4 नक्सलियों को मार गिराया। कार्रवाई के दौरान बीजापुर के डीआरजी आरक्षक राजूराम ओयाम बहादुरी से लड़ते हुये बीरगति को प्राप्त हुये। शहीद जवान के पार्थिव शरीर को बीजापुर जिला मुख्यालय लाया गया और आज नये पुलिस लाईन स्थित शहीद वाटिका में श्रद्धांजलि दी गई।

जानिए बीजापुर मुठभेड़़ के बारे में

दरअसल, 20 मार्च की सुबह बीजापुर-दंतेवाड़ा सरहदी क्षेत्र के गंगालूर में भारी संख्या में माओवादियों के होने की सूचना सुरक्षाबलों को मिली थी। इस सूचना पर माओवादी विरोधी अभियान पर संयुक्त टीम निकली थी। जवानों को जंगल में आते देख सुबह सात बजे माओवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की। दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग चली। इस अभियान में एक जवान शहीद हो गये। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद के साथ 26 नक्सलियों (Security Forces Killed 26 Naxalites) के शव को बरामद किये।

मुठभेड़ में मारे गये 18 माओवादियों की शिनाख्त 

1. सीतो कड़ती, निवासी मुण्डेर थाना मिरतुर, पदनाम - डीव्हीसीएम पश्चिम बस्तर डिवीजन, ईनाम 08.00 लाख

2. सुकई हपका, निवासी काकेकोरमा थाना बीजापुर, पदनाम-एसीएम, ईनाम 05.00 लाख ईनाम

3. सुक्की पूनेम, निवासी पुसनार थाना गंगालूर, एसीएम, पश्चिम बस्तर डिवीजन, ईनाम 05.00 लाख

4. कांती लेकाम, निवासी पेददापाल, पदनाम- एसीएम, पश्चिम बस्तर डिवीजन, ईनाम 05.00 लाख

5. मधु कुंजाम, निवासी रामपुर थाना गंगालूर, पदनाम- एसीसम, पश्चिम बस्तर डिवीजन, ईनाम 05.00 लाख

6. सुखराम ओयाम, निवासी मिरतुर थाना मिरतुर, पदनाम- एसीएम, पश्चिम बस्तर डिवीजन, ईनाम 05.00 लाख

7. कोसी पूनेम, निवासी कोकरा थाना बीजापुर, पदनाम-पीपीसीएम, प्लाटून नम्बर 13, ईनाम 05.00 लाख रूपये

8. वागा, निवासी बेचापाल थाना मिरतुर, पदनाम- पीपीसीएम, प्लाटून नम्बर 13, ईनाम 05.00 लाख रूपये

9. बुधरू पूनेम, निवासी मुनगा थाना गंगालूर, पदनाम-पीपीसीएम, प्लाटून नम्बर,13, ईनाम 05.00 लाख रूपये

10. आयते हेमला, निवासी कोकरा थाना बीजापुर, पदनाम- PLGA Platoon Member, प्लाटून नम्बर-13, ईनाम 05.00 लाख रूपये

11. लच्छी पूनेम, निवासी डोडीतुमनार थाना गंगालूर, पदनाम- PLGA Platoon Member, प्लाटून नम्बर-13, ईनाम 05.00 लाख रूपये

12. जुगनी, निवासी भैरमगढ़, पदनाम- PLGA Platoon Member, प्लाटून नम्बर-13, ईनाम 05.00 लाख रूपये

13. सरिता निवासी बेलमनेण्ड्रा थाना आवापल्ली, पदनाम- PLGA Platoon Member, प्लाटून नम्बर-13, ईनाम 05.00 लाख रूपये

14. नन्दा, निवासी मुतवेंडी थाना गंगालूर, पदनाम- PLGA Platoon Member, प्लाटून नम्बर-13, ईनाम 05.00 लाख रूपये

15. जितेन्द्र निवासी फरसेगढ क्षेत्र, पदनाम- PLGA Platoon Member, प्लाटून नम्बर-13, ईनाम 05.00 लाख रूपये

16. मोटू पोड़ियामी, निवासी हकवा, थाना मिरतुर, पदनाम- PLGA Platoon Member, प्लाटून नम्बर-13, ईनाम 05.00 लाख रूपये

17. लखमा ओयाम, निवासी पीड़िया थाना गंगालूर, पदनाम- PLGA Platoon Member, प्लाटून नम्बर-13, ईनाम 05.00 लाख रूपये

18 मंगू ओयाम, निवासी पीड़िया थाना गंगालूर पदनाम- PLGA Platoon Member, प्लाटून नम्बर-13, ईनाम 05.00 लाख रूपये

जानिए कांकेर/नारायणपुर मुठभेड़़ के बारे में

दरअसल, (Chhattisgarh Naxal Encounter) कांकेर-नारायणपुर सरहदी क्षेत्र के थाना छोटेबेठिया, कुरूषनार जंगल पहाडी़ क्षेत्र में माओवादियो की उपस्थिति की आसूचना सुरक्षाबलों को मिली थी। जिसके बाद सर्चिंग अभियान पर संयुक्त पुलिस पार्टी रवाना हुई। सर्चिंग के दौरान 20 मार्च की सुबह डीआरजी/बीएसएफ की संयुक्त पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ (cg naxal attack) शुरू हुई। मुठभेड़ खत्म होने के बाद मौके से 4 माओवादियों का शव व आटोमैटिक हथियार सहित अन्य सामान बरामद किया गया।

बरामद 4 में 2 नक्सलियों के शवों की शिनख्त 

लोकेश हेमला कंपनी नंबर-05 सदस्य ईनाम 8 लाख रूपये l

जगत उर्फ गगन प्लाटून नम्बर 17/ किसकोड़ो एलओएस सदस्य ईनाम 2 लाख रूपये l

अन्य 1 अज्ञात पुरूष व 1 अज्ञात महिला माओवादी की शिनाख्त की जा रही है।

लोकेश हेमला के उपर हत्या व अन्य गंभीर 6 अपराध दर्ज।

Tags:    

Similar News