छत्तीसगढ़ में ठंड का कहर: मनेंद्रगढ़ में स्कूलों के समय में परिवर्तन, कलेक्टर ने जारी किया आदेश...

Update: 2024-01-16 10:36 GMT

मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ सहित देश के कई राज्यों में जबरदस्त ठंड है। लोग ठंड से बचने के लिए रात में अलाव का सहारा ले रहे हैं। कई राज्यों में स्कूलों के समय में भी परिवर्तन किया गया है। इसी तरह छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ में भी कलेक्टर डी. राहुल वेकंट ने आदेश जारी कर वर्तमान में जिले में पड़ रहे अत्यधिक ठंड एवं शीतलहर को दृष्टिगत रखते हुए छात्रहित में 31 जनवरी तक जिले में संचालित होने वाले विद्यालयों के समय में परिवर्तन किया गया है।

दो पाली में संचालित होने वाली शालाएं प्रथम पाली सोमवार से शनिवार प्रातः 09:00 बजे से 12:30 तक, दो पाली में संचालित होने वाली शालाएं द्वितीय पाली सोमवार से शनिवार अपरान्ह 12:45 बजे से 04:15 बजे तक तथा एक पाली में संचालित होने वाली शालाएं सोमवार से शनिवार प्रातः 10:30 बजे से 03:30 बजे तक संचालित की जायेगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

Tags:    

Similar News