CG Me Aaj Ka Mausam: छत्तीसगढ़ के 11 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट, IMD ने जताई आकाशीय बिजली गिरने की संभावना

Chhattisgarh Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: रायपुर: छत्तीसगढ़ में गर्मी और उमस के बीच बारिश का दौर जारी है, जिससे लोगों का हाल बेहाल हो गया है। इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने आज रविवार को छत्तीसगढ़ के 11 जिलों में गरज-चमक के साथ ही बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही मौसम विभाग (IMD) ने आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई है। तो चलिए जानते हैं छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों का मौसम कैसा रहेगा?

Update: 2025-08-10 03:13 GMT

Chhattisgarh Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: रायपुर: छत्तीसगढ़ में गर्मी और उमस के बीच बारिश का दौर जारी है, जिससे लोगों का हाल बेहाल हो गया है। इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने आज रविवार को छत्तीसगढ़ के 11 जिलों में गरज-चमक के साथ ही बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही मौसम विभाग (IMD) ने आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई है। तो चलिए जानते हैं छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों का मौसम कैसा रहेगा?

छत्तीसगढ़ के इन 11 जिलों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग (IMD) ने आज रविवार को छत्तीसगढ़ के जिन 11 जिलों में गरज-चमक के साथ ही बारिश की संभावना जताई है, उनमें सूरजपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर,मुंगेली और कोरिया शामिल है। मौसम विभाग (IMD) की माने तो अगले पांच दिनों तक छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्सों में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली और मध्यम बारिश की संभावना है।   

छत्तीसगढ़ में अब तक कितनी बारिश हुई  

मौसम विभाग (IMD) की माने तो पिछले 36 घंटों में छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। 1 से 9 अगस्त के बीच 42.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, मौसम विभाग (IMD) ने 119.8 मिलीमीटर बारिश की संभावना जताई थी।

पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ से पांच जिलों का तापमान 

  • रायपुर- अधिकतम तापमान 31.7 डीग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 24.9 डीग्री सेल्सियस
  • दुर्ग- अधिकतम तापमान 33.6 डीग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 21.2 डीग्री सेल्सियस
  • बिलासपुर- अधिकतम तापमान 33.8 डीग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 24.4 डीग्री सेल्सियस
  • जगदलपुर- अधिकतम तापमान 31.6 डीग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 24.3 डीग्री सेल्सियस
  • अंबिकापुर- अधिकतम तापमान 30.5 डीग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 23.0 डीग्री सेल्सियस

आकाशीय बिजली से बचने के उपाय 

  • खुले मैदान में न जाएं। 
  • तालाब के पास न जाएं। 
  • पेड़ों और खंबों से दूर रहें।
  • जर्जर भवन और कच्चे मकान से दूर रहें। 
  • वाहन और मोबाइल चलाते समय सावधानी बरते। 
Tags:    

Similar News