छत्तीसगढ़ में बारिश अलर्ट: आज से अगले चार दिनों तक इन जिलों में झमाझम बारिश, तेज आंधी के साथ ओले गिरने की आशंका

Rain alert in Chhattisgarh: प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 37.3°C ARG तिल्दा में तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 16.3℃ KVK डूमरबहार में दर्ज किया गया।

Update: 2024-03-17 08:05 GMT

Rain alert in Chhattisgarh रायपुर। राजधानी सहित प्रदेश में दिन का तापमान बढ़ने से गर्मी का अहसास होने लगा है। कुछ दिनों से रात में तेज आंधी और तापमान में गिरावट के बाद हल्की ठंडक बनी हुई है। मौसम विभाग की माने तो 20 मार्च तक छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना हैं। वहीं, रायपुर में हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की माने तो उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और इससे जुड़े इलाके पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। वहीं,एक और चक्रवाती परिसंरचना दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर है। इन्हीं कारणों की वजह से देश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है।

आज के लिए कबीरधाम राजनांदगांव और बालोद के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं,गौरेला पेंड्रा मरवाही, बिलासपुर, मुंगेली, बेमेतरा, रायपुर, धमतरी, बलौदाबाजार, दुर्ग, धमतरी, कांकेर,महासमुंद, धमतरी, कांकेर, नारायणपुर, बीजापुर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

येलो अलर्ट लोगों को मौसम के प्रति सतर्क रहने और ऑरेंज अलर्ट किसी भी समस्‍या के लिए तैयार रहने के लिए जारी किया जाता है। ऑरेंज अलर्ट जारी किए जाने का मतलब है कि 115.6 मिमी से 204.4 मिमी तक बारिश हो सकती है। दूसरे शब्‍दों में कहें तो ऑरेंज अलर्ट के दौरान बहुत भारी बारिश हो सकती है।

18 मार्च मौसम

कोरबा,गौरेला पेंड्रा मरवाही, बिलासपुर, कबीरधाम,बेमेतरा, मुंगेली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। सूरजपुर, जशपुर, रायगढ़, जांजगीर, बलौदाबाजार, महासमुंद, रायपुर, राजनांदगांव के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

19 मार्च मौसम

कोरिया, कोरबा,गौरेला पेंड्रा मरवाही, बिलासपुर, के लिए ऑरेंज अलर्ट और सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर, रायगढ़, जांजगीर चांपा, बलौदाबाजार, महासमुंद, रायपुर, गरियाबंद, दुर्ग, बेमेतरा, मुंगेली, कबीरधाम, राजनांदगांव, बालोद के लिए येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की है।

20 मार्च का मौसम

गरियाबंद, धमतरी, कांकेर, बालोद, राजनंदगांव, कांकेर के लिए ऑरेंज अलर्ट बाकी सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

वहीँ, केंद्रीय मौसम विभाग की मानें तो 17 से 20 मार्च के बीच मध्य प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल, विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा में गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं। वहीं पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना भी जताई गई है।

Tags:    

Similar News