Chhattisgarh: महिला डॉक्टर ने की ख़ुदकुशी, सिम्स मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में लगाईं फांसी, मचा हडकंप...
Chhattisgarh: सिम्स क़े हॉस्टल के कमरे में महिला डॉक्टर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सिम्स से एमबीबीएस पास आउट होने के बाद महिला चिकित्सक अंबिकापुर जिले में मेडिकल ऑफिसर के पद पर पदस्थ थी...
Chhattisgarh: बिलासपुर। बिलासपुर के सिम्स क़े हॉस्टल में महिला डॉक्टर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सिम्स मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस पास आउट होने के बाद महिला चिकित्सक अंबिकापुर जिले के सुखरी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ थी। बिलासपुर में एक शादी समरोह में शामिल होने के लिए आई थी। सिम्स के हॉस्टल में सहेली के रूम में रुकी थी। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
भानुप्रिया सिंह (26) अंबिकापुर जिले के सीतापुर की रहने वाली थी। वर्ष 2018 बैच में उन्होंने एमबीबीएस कोर्स में सिम्स में एडमिशन लिया था। 2023 में सिम्स से एमबीबीएस पास आउट होने के बाद इंटर्नशिप भी पूरी की। इसके बाद उन्होंने अपने गृह जिले अंबिकापुर के सुकरी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा अधिकारी के पद पर पिछले माह ही ज्वाइन किया था।
बता दे कि एमबीबीएस और इंटर्नशिप के बाद एमबीबीएस के छात्रों को बॉन्ड ओवर अवधि के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में एक नियत समय तक चिकित्सा अधिकारी के पद पर सेवा देनी होती है। जिसके तहत पिछले माह ही भानु प्रिया सिंह ने अंबिकापुर के सुखरी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल ऑफिसर के पद पर ज्वाइन किया था। एक वैवाहिक समारोह में भाग लेने के लिए बिलासपुर आई थी। कल रात को वह सिम्स मेडिकल कॉलेज हॉस्टल में रहने वाली अपनी सहेली के रूम में आकर रुकी थी।
आज डॉक्टर भानुप्रिया सिंह ने दोपहर 12 बजे जब सहेली रूम से किसी काम से बाहर गई तब सहेली के रूम में ही फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। सहेली जब लौटी तब डॉक्टर भानुप्रिया सिंह उन्हें फांसी के फंदे पर लटकती मिली। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना आजू-बाजू के कमरे में रह रही अन्य छात्राओं को दी। सूचना मिलने पर अन्य छात्राओं ने आकर डॉक्टर भानुप्रिया को फंदे से उतारा और तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। मगर परीक्षण के उपरांत डॉक्टरों ने दो भानुप्रिया को मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पहुंचे डीन रमणेश मूर्ति ने पुलिस समेत महिला चिकित्सक के परिजनों को इसकी जानकारी दी। खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल, अभी मौत के स्पष्ट कारणों की जानकारी सामने नहीं आ पाई है। वहीं सूचना मिलने के बाद परिजन अंबिकापुर से बिलासपुर के लिए रवाना हो गए हैं। उनके आने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार महिला चिकित्सक का विवाह नहीं हुआ था सिम्स के डीन रमणेश मूर्ति ने बताया कि प्रिया सिंह 2018 बैच की एमबीबीएस छात्रा थी। वह एक होनहार छात्रा थी और उनका एमबीबीएस समेत इंटर्नशिप सिम्स में पूरा हो चुका था। इसके बाद वह मेडिकल ऑफिसर के पद पर अंबिकापुर जिले में पदस्थ थी। वैवाहिक समारोह में बिलासपुर आने के दौरान अपनी सहेली से मिलने के लिए सिम्स हॉस्टल आई थी। महिला चिकित्सक की मौत सिम्स परिवार के लिए स्तब्ध कर देने वाली घटना है। वहीं पुलिस पंचनामा के बाद हॉस्टल की छात्राओं से पूछताछ कर जानकारी जुटाना में जुटी है।