Chhattisgarh Election Results Live 2023: देखिए... 90 सीटों के लिए चल रही वोटों की गिनती की पल-पल की खबरें
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा है कि चुनाव नतीजों के आने से पहले ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस नेता जिस तरह की भाषा बोल रहे हैं, उससे साफ हो चला है कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ का विधानसभा चुनाव बुरी तरह हार रही है और भूपेश सरकार को अपने शासनकाल के कर्मों की सजा का डर सता रहा है। श्री साव ने करारा कटाक्ष करते हुए कहा कि 75 पार का दावा करने वाले कांग्रेसियों को अब अपने उम्मीदवारों की बाड़बंदी की मशक्कत करनी पड़ रही है, यह तथ्य कांग्रेस की हार के डर का सत्य है।
चुनाव परिणामों को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पर्टियां बहुमत का दावा कर रही हैं।
मतगणना की पूर्व संध्या पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज ने कहा कि भरोसा बरकरार फिर कांग्रेस की सरकार बनने जा रही हैं। आने वाले 10 साल तक प्रदेश में भाजपा का कमल नहीं खिलेगा। 2023 में छत्तीसगढ़ प्रदेश और 2024 में देश में कांग्रेस की बड़ी जीत होगी। केंद्र से भाजपा की विदाई करने जनता तैयार है। मतदान के पश्चात मिले जनता के रुझान, एग्जिट पोल के रिपोर्ट और कार्यकर्ताओं से मिले फीडबैक से स्पष्ट हो गया है कि जनता ने कांग्रेस सरकार के कामों पर भरोसा किया है कांग्रेस के घोषणा पत्र पर भरोसा किया है।
कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा रायपुर पहुंच गई हैं।
भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर भी आज रायपुर आने वाले थे, लेकिन उनका दौरा टल गया है। माथुर अब कल आएंगे।
मतगणना संबंधी समस्या के लिए भाजपा मुख्यालय में कंट्रोल रूम की स्थापना की है।
प्रदेश भाजपा ने विधानसभा चुनाव की मतगणना संबंधी किसी भी समस्याओं के समाधान के लिए भाजपा प्रदेश मुख्यालय रायपुर तक पहुंचाने के लिए व्यवस्था करने के साथ ही प्रदेश मुख्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित की गई है।
यह कंट्रोल रूम 3 दिसंबर को प्रातः 6:00 बजे से प्रारंभ हो जाएगा। सांसद सुनील सोनी मोबाइल नंबर 93000 00031, सांसद संतोष पांडेय मोबाइल नंबर 7000945449,विजय शंकर मिश्रा मोबाइल नंबर 99261 78880, जेपी चंद्रवंशी मोबाइल नंबर 9827111260, मोहन पवार मोबाइल नंबर 94252 07638, रजनीश शुक्ला मोबाइल नंबर 94252 64009 पर सम्पर्क किया जा सकेगा।
चुनाव आयोग की तरफ से मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है।
चुनाव आयोग की तरफ से मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है।
छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहब कंगाले ने प्रेसवार्ता लेकर इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
सीईओ कंगाले ने बताया कि 6 विधानसभा सीटों की मतगणना के लिए 21-21 टेबल लगाए गए हैं।
इन 6 सीटों में पंडरिया, कवर्धा, सारंगढ़, बिलाईगढ़, कसडोल और भरतपुर-सोनहत शामिल है।
बाकी 84 सीटों के लिए 14-14 टेबल लगाए गए हैं।