Chhattisgarh Earthquake News: छत्तीसगढ़ में भूकंप! इन जिलों में महसूस किये झटके, डर कर घरों से बाहर निकले लोग

Chhattisgarh Earthquake News: छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है. गुरुवार यानी सुबह कुछ जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जशपुर और अंबिकापुर जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए.

Update: 2025-07-31 04:35 GMT

 Chhattisgarh Earthquake News

Chhattisgarh Earthquake News: रायपुर: छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है. गुरुवार यानी सुबह कुछ जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जशपुर और अंबिकापुर जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए. बताया जा रहा है रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.1 मांपी गई है.

कहाँ कहाँ महसुस किये भूकंप के झटके

जानकारी के मुताबिक़, गुरुवार की सुबह सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर भूकंप आया. जशपुर और अंबिकापुर जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए. जिसकी तीव्रता 4 .1 मांपी गयी. बताया जा रहा है भूकंप का केंद्र जशपुर जिले के बगीचा इलाका रहा है. 

बताया जा रहा है करीब 4 से 5 सेकंड तक धरती हिली. घर के दरवाजे-खिड़कियां हिलने लगी. हल्के भूकंप के झटके के चलते लोग काफी देर तक कुछ समझ नहीं पाए. जैसे ही लोगों को समझ आया तो सतर्क हो गए और डर से लोग तुरंत घरों से बाहर निकल आए. हालाँकि इसमें किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. 

भूकंप क्यों आता है?

अधिकतर लोगों के मन में ये ख्याल जरूर आता होगा कि आखिर ये भूकंप आता कैसे हैं. तो चलिए जानते हैं कि ये भूकंप आता कैसे हैं. दरअसल, हमारी धरती की सतह मुख्य तौर पर 7 बड़ी और कई छोटी-छोटी टेक्टोनिक प्लेट्स से मिलकर बनी है. ये प्लेट्स लगातार तैरती रहती हैं और कई बार आपस में टकरा जाती हैं. टकराने से कई बार प्लेट्स के कोने मुड़ जाते हैं और ज्‍यादा दबाव पड़ने पर ये प्‍लेट्स टूटने लगती हैं. ऐसे में नीचे से निकली ऊर्जा बाहर की ओर निकलने का रास्‍ता खोजती है और इस डिस्‍टर्बेंस के बाद भूकंप आता है.

भूकंप के दौरान क्या करें?

यदि आप घर के अंदर हों तो जमीन पर झुक जाए. मजबूत मेज़, टेबल या फर्नीचर के नीचे छुप जाएँ, सिर और गर्दन को तकिये, बैग या हाथों से ढक लें. खिड़कियों, शीशों, अलमारियों, दरवाजों, दीवारों और भारी सामान से दूर रहें. भूंकप कम होते ही कोशिश करें और बाहर निकल जाएँ.

यदि आप घर के बाहर है तो इमारतों, बिजली के खंभों, पेड़ों और ओवरब्रिज से दूर रहें. खुले मैदान या पार्क जैसी जगह पर जाएँ और शांति बनाये रखें. अगर आप गाड़ी चला रहे हैं तो सुरक्षित स्थान पर रोके लें.

Tags:    

Similar News