Chhattisgarh: डाॅक्टरों की चिकन पार्टी, मरीजों का उपचार छोड़ अस्पताल में ही उड़ाने लगे मुर्गा-भात, CMHO बोले-होगी कड़ी कार्यवाही...
Chhattisgarh:एक तरफ जहां सरकारी अस्पतालों में मरीज उपचार के लिए इधर-उधर भटकते नजर आते हैं तो दूसरी तरफ डाॅक्टरों के द्वारा चिकन पार्टी करने का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में डाॅक्टर और अस्पताल स्टाफ चिकन पार्टी करते नजर आ रहे है...
Chhattisgarh: दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग के एक सरकारी अस्पताल का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में अस्पताल के डाॅक्टर और स्टाफ मरीजों का उपचार करना छोड़ चिकन पार्टी करते नजर आ रहे है। डाॅक्टरों और अस्पताल स्टाफ की इस करतूत का वीडियो किसी ने रिकाॅर्ड कर सोशल मीडिया में शेयर कर दिया, जिसके बाद डाॅक्टरों के कार्यप्रणाली का जमकर विरोध हो रहा है। वहीं, इस पूरे मामले की शिकायत मिलने के बाद सीएमएचओ ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है।
दरअसल, ये पूरा मामला धमधा ब्लाॅक के कन्हारपुरी के सरकारी अस्पताल का है। बताया जा रहा है कि बीते बुधवार की दोपहर में अस्पताल के डाॅक्टर और स्टाफ ने अस्पताल में मुर्गा-भात, पापड़ और सलाद बनवाया था। अस्पताल के पीएचसी सेंटर के कमरे में पूरा किचन सजा हुआ था। पार्टी में अस्पताल के डाॅक्टर, प्रोग्राम मैनेजर कंपाउंडर सहित 13 लोग लगे हुये थे।
इसी बीच किसी ने डाॅक्टरों के पार्टी का वीडियो बना लिया। वीडियो में देख सकते हैं कि डाॅक्टर पत्तल में चावल, सलाद और पानी लेकर चिकन का इंतेजार कर रहे है। वहीं, वीडियो में ये भी दिख रहा है कि एक कढ़ाई में चिकन बन रहा है और दूसरे में पापड़ निकाला जा रहा है। नीचे देखें वीडियो...
पार्टी खत्म होने के बाद किसी ने डाॅक्टरों को बताया कि उनका वीडियो बन गया है और बाहर कुछ मीडियकर्मी भी पहुंचे हुये है। यह बात सुनकर डाॅक्टर और स्टाफ हड़बड़ा गये और कहने लगे कि पड़ोस में शादी थी वहीं से चिकन आया हुआ था। मीडिया ने जब इस बात की जानकारी शादी वाले घर में पता करी तो उन्होंने कहा कि उनके यहां शादी थी पर चिकन नहीं बना था।
CMHO डॉ मनोज दानी ने कहा कि इस पूरे मामले में जांच कमेटी गठित कर जांच कार्य जाएगा जांच में सही पाए जाने पर दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
जानिए कौन कौन थे शामिल
सरकारी अस्पताल में चिकन पार्टी के दौरान मेडिकल ऑफिसर धमधा डॉ. प्रफ्फुल ढीवार, बीपीएम धमधा ऋचा मेश्राम, ब्लाक एकाउंट मैनेजर धमधा सतीश ढोके, ब्लॉक एक्सटेंशन ट्रेनिंग ऑफिसर धमधा जीएस उद्दे, हेल्थ ऑफिसर कन्हारपुरी संजय रूरल सहित कई अन्य कर्मचारी शमिल थे।