Chhattisgarh ACB-EOW Raid: छत्तीसगढ़ में ACB-EOW की बड़ी कार्रवाई, कवासी लखमा के करीबियों समेत कई ठिकानों पर रेड, टीम कर रही जांच

Chhattisgarh ACB-EOW Raid:छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. शनिवार की सुबह ACB और EOW की टीमों ने कई ठिकानों पर छापा मारा है. पूर्व मंत्री कवासी लखमा(Former Minister Kawasi Lakhma) से जुड़े लोगों के यहाँ तलाशी ली जा रही है.

Update: 2025-05-17 05:19 GMT

Chhattisgarh ACB-EOW Raid

Chhattisgarh ACB-EOW Raid: छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. शनिवार की सुबह ACB और EOW की टीमों ने कई ठिकानों पर छापा मारा है. पूर्व मंत्री कवासी लखमा(Former Minister Kawasi Lakhma) से जुड़े लोगों के यहाँ तलाशी ली जा रही है.

जानकारी के मुताबिक,  शराब घोटाला मामले को लेकर ACB-EOW की टीम ने शनिवार सुबह 5 जिलों सुकमा, जगदलपुर, दंतेवाड़ा, अंबिकापुर और रायपुर में एक साथ छापेमारी की हैं. 15 से ज्यादा ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है. पूर्व मंत्री कवासी लखमा के करीबी कांग्रेस नेता राजकुमार तामो के घर भी टीम जांच कर रही है. राजकुमार तामो के दंतेवाड़ा स्थित घर पर तलाशी ली जा रही है. 

वहीँ, सुकमा जिले में 4 जगहों पर छापेमारी हुई है. जिनके यहाँ रेड हुई है उनमे हार्डवेयर और पेट्रोल पंप कारोबारी भी शामिल है. टीम शराब घोटाला मामले से दस्तावेजों और लेन-देन की कई अहम जानकारियां खंगाल रही है.

Tags:    

Similar News