CGPSC Mains Result 2023: CGPSC मेंस 2023 का रिजल्ट जारी, इतने कैंडिडेट्स का इंटरव्यू के लिए हुआ चयन, देखें लिस्ट

CGPSC Mains Result 2023: सीजीपीएससी ने मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। 17 सेवाओं हेतु कुल-242 पद विज्ञापित किए गए थे।

Update: 2024-09-30 03:54 GMT

CGPSC Mains Result 2023: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग(Chhattisgarh Public Service Commission) ने 242 पदों के लिए आयोजित मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले 703 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू  के लिए हुआ है. इस परीक्षा में 3597 उम्मीदवार शामिल हुए थे. राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा-2023 के लिखित परीक्षा के परिणाम आयोग के वेबसाईट www.psc.cg.gov.in पर जारी (अपलोड) कर दिए गए है. 

इन अभ्यर्थियों का हुआ चयन

बता दें, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने पिछले साल 2023 में 17 विभिन्न सेवाओं के 242 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था. जिसकी प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी 2024 को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में 1 लाख 58 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे. जिसमे मुख्य परीक्षा के लिए 3597 उम्मीदवारों का चयन हुआ था. मुख्य परीक्षा 24 से 27 जून तक आयोजित की गयी थी.  मुख्य परीक्षा का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है. मुख्य परीक्षा में 3597 अभ्यर्थियों में से 703 अभ्यर्थी सफल हुए हैं.

इन उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा. अभ्यर्थियों को अपने साक्षात्कार दिनांक से एक दिन पूर्व मूल दस्तावेज सत्यापन हेतु छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में उपस्थित होना होगा. जिन अभ्यर्थियों द्वारा साक्षात्कार दिनांक के एक दिन पूर्व दस्तावेज सत्यापन नहीं करवाया जायेगा, उन्हें साक्षात्कार में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं दी जायेगी.अभ्यर्थियों के साक्षात्कार की तिथि एवं विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाईट www.psc.cg.gov.in पर जारी की जाएगी. 


Tags:    

Similar News