CGBSE CG Board Result 2025 Date OUT Live: छत्तीसगढ़ 10वीं-12वीं का रिजल्ट घोषित, एक क्लिक में यहाँ देखें अपनी मार्कशीट!

CG Board Result 2025: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) आज यानी 7 मई 2025 को कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी किया हैं। सभी छात्र-छात्राएं अपने परिणाम CGBSE की आधिकारिक वेबसाइट results.cg.nic.in पर ऑनलाइन देखें।

Update: 2025-05-07 04:37 GMT
CGBSE CG Board Result 2025 Date OUT Live: छत्तीसगढ़ 10वीं-12वीं का रिजल्ट घोषित, एक क्लिक में यहाँ देखें अपनी मार्कशीट!
  • whatsapp icon

CGBSE CG Board Result 2025 Date OUT Live: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) आज यानी 7 मई 2025 को कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी किया है। सभी छात्र-छात्राएं अपने परिणाम CGBSE की आधिकारिक वेबसाइट results.cg.nic.in पर ऑनलाइन देखें।

Full View

10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी

मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी मुख्य परीक्षा के परिणाम मुख्यमंत्री के द्वारा 3.30 बजे मुख्यमंत्री सचिवालय 5th फ्लोर मंत्रालय में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने परिणाम घोषित किया है। यह पहली बार है जब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी किया हैं। ऐसा इसलिए कि इस बार शिक्षा विभाग मुख्यमंत्री के पास हैं। बता दें, हर बार शिक्षा मंत्री के द्वारा ही 10वीं-12वीं का रिजल्ट माध्यमिक शिक्षा मण्डल से जारी किया जाता था। इस बार मंत्रालय में परिणाम जारी किया गया है।

मुख्यमंत्री ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थीयो को बधाई दी है। उन्होंने छात्रों को उन्हें के भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है। रिजल्ट घोषित होते ही CGBSE की आधिकारिक वेबसाइट ओपन हो गयी है। छात्र अपने बोर्ड परिणाम सीजीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट, डिजिलॉकर ऐप और उमंग ऐप पर देख सकते हैं। 

बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थी अपना रिजल्ट npg.news पर देख सकते है। साथ ही इसका सीधा प्रसारण एनपीजी के यूट्यूब चैनल पर देखें। 

ऐसे करें CG Board Result 2025 चेक

  1. CGBSE की आधिकारिक वेबसाइट results.cg.nic.in
    पर जाएं।
  2. "High School Result 2025" या "Higher Secondary Result 2025" पर क्लिक करें।
  3. अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
  4. सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  5. आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी, जिसे PDF में डाउनलोड भी किया जा सकता है।


Live Updates
2025-05-07 10:24 GMT

उत्तीर्ग बालिकाओं का प्रतिनत 84.67 तथा बालकों का प्रतिशत 78.07 है। सम्मित्तित परीक्षार्थियों में प्रथम श्रेणी में उतीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,00,544 (42.23 प्रतिशत) है, द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्च परीक्षार्थियों की संख्या 88,841 (37.32 प्रतिशत) है तथा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 5,516 (2.31 प्रतिशत) है। 05 परीक्षार्थी पास श्रेणी में उत्तीर्ण हुये है। एक या दो विषयों में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 23,126 है। कुल 61 परीक्षार्थियों के परिणाम विभिन्न कारणों से रोके गये, जिसमें 16 परीक्षार्थियों के परिणाम नकल प्रकरण के कारण तथा 40 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम जांच की श्रेणी में रोका गया है। इसके अतिरिक्त 05 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम बाद में घोषित किये जायेंगे। 515 परीक्षार्थी पाषता के जभान में परीक्षा आवेदन निरस्त किये गये हैं..

2025-05-07 10:24 GMT

हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष 2025 में कुल 2,40,422 परीक्षार्थी पंजीकृत हुये। इनमें से 2.38,626 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मित्तित हुये, जिनमें से 1,01,184 बालक तथा 1,37,442 बालिकायें सम्मिलित हुई, जिनमें से 2,38,045 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये। घोषित परीक्षा परिणाम में से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 1,94,906 है अर्थात् कुल 81.87 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये। 

2025-05-07 10:24 GMT

वर्ष 2024 हाईस्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा में कुल 3,40,220 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये में, जिनमें से 1,54,799 बालक तथा 1,85,421 बालिका सम्मिलित हुई थी। सम्मिलित परीक्षार्थियों के उत्तीर्ण का प्रतिमत 75.61 था। इस प्रकार गतवर्ष से इस वर्ष परीक्षा परिणाम में लगभग 0.92 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

2025-05-07 10:24 GMT

द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,08,290 (33.70 प्रतिशत) है तथा तृतीय श्रेणी में उतीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 10,966 (3.41 प्रतिशत) है। 03 परीक्षार्थी पास श्रेणी में उत्तीर्ण हुये हैं। एक या दो विषयों में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 18,307 है। कुल 30 परीक्षार्थियों के परिणाम विभित्र कारणों से टोके गये हैं, जिनमें 25 परीक्षार्थियों के परिणाम नकल प्रकरण के कारण तथा 05 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम जांच की बेणी में टोके गये हैं। 1765 परीक्षार्थी पात्रता के अभाव में परीक्षा आवेदन निरस्त किये गये हैं। इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा में RWL निरंक है।


2025-05-07 10:23 GMT

 हाईस्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष 2025 में कुल 3,28,716 परीक्षार्थी पंजीकृत हुये। इनमें से 3,23,094 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मितित हुये, जिनमें से 1,45,141 बालक तथा 1,77,953 बालिकायें सम्मिलित हुई, जिनमें से 3,21,299 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किये गए। घोषित परीक्षा परिणाम में से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 2.45,913 है अर्थात् कुल 76.53 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये। उत्तीर्ण बानिकाओं का प्रतिशत 80.70 तथा बालकों का प्रतिशत 71.39 है। सम्मिलित परीक्षार्थियों में प्रथम श्रेणी में उतीर्ण परीक्षार्थिकों की संख्या 1,26.654 (39.41 प्रतिशत) है

2025-05-07 10:17 GMT

टाॅप टेन छात्रों की सूची

10वीं में इश्किा बाला और नमन खुंटिया ने टाॅप किया है।

2025-05-07 10:13 GMT

कक्षा 10वीं का पासिंग प्रतिशत

इस बार 10वीं में 76.53 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुये हैं. जिनमे लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत – 94.75% है और लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत – 92.71% है

2025-05-07 10:11 GMT

12वीं का पासिंग प्रतिशत

12वीं का रिजल्ट 81.87 प्रतिशत रहा . 12वीं में बेटियों ने मारी बाजी है. 

Tags:    

Similar News