CG Viral Video: मस्जिद में बैठक के दौरान भिड़े दो पक्ष, मारपीट का वीडियो हुआ वायरल

CG Viral Video: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कटघोरा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। विवाद का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। दरअसल कटघोरा के जामा मस्जिद में बैठक चल रही है। इसी दौरान मुस्लिम समुदाय के दो पक्ष आपस में किसी बात को लेकर भिड़ गए। देखते ही देखते बात बिगड़ी और मारपीट होने लगी। मस्जिद में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है। बहरहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित पक्ष ने थाने में अपनी शिकायत दर्ज करा दी है।

Update: 2025-06-24 10:56 GMT

CG Viral Video: कोरबा। कोरबा जिले के कटघोरा में जामा मस्जिद में मंगलवार को समाज की बैठक चल रही थी। बैठक के दौरान दो पक्ष के बीच किसी बात को लेकर बहस छिड़ गई है। बात बढ़ते-बढ़ते विवाद मेें तब्दील हो गई और एक ने दूसरे पक्ष की जमकर पिटाई कर दी। जिस वक्त यह घटना घट रही थी मस्जिद परिसर मे लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है। अब सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मस्जिद के भीतर हुए विवाद का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

सामाजिक बैठक के दौरान वाद विवाद और फिर मारपीट की घटना को लेकर समाज प्रमुखों के अलावा बैठक में मौजूद समाज के लोगों ने नाराजगी जाहिर की है। मस्जिद के भीतर हुई मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।

सीसीटीवी से फूटेज निकालकर इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि एक व्यक्ति को कुछ लोग घेरकर खड़े हैं और मारपीट कर रहे हैं। मारपीट की इस घटना के बीच लोग बीच-बचाव करते भी दिखाई दे रहे हैं। घटना के बाद पीड़ित ने कटघोरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराया है। शिकायतकर्ता पीड़ित के अनुसार सभी एक ही परिवार के हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मस्जिद पहुंचकर विवाद को शांत कराने व लोगों से विवाद के कारणों की जानकारी लेने पतासाजी करती रही। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे से वीडियो निकालकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News