CG Viral News: सरकारी देशी शराब की गुणवत्ता पर फिर सवाल! सील-बंद बोतल में मिला मरा हुआ कीड़ा, Video वायरल

Khairagarh News: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर शराब की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठे हैं. यहाँ खैरागढ़ में देशी शराब की बोतल में किड़ा तैरता हुआ मिला है. पूरी तरह सील-बंद सरकारी देशी शराब की बोतल में मरा हुआ कीड़ा मिलने की घटना ने सनसनी फैला दी है.

Update: 2025-09-01 05:10 GMT

Khairagarh Liquor News

Khairagarh News: खैरागढ़: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर शराब की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठे हैं. यहाँ खैरागढ़ में देशी शराब की बोतल में किड़ा तैरता हुआ मिला है. पूरी तरह सील-बंद सरकारी देशी शराब की बोतल में मरा हुआ कीड़ा मिलने की घटना ने सनसनी फैला दी है.  

 पौवा में मिला मरा हुआ कीड़ा

मामला खैरागढ़ की सरकारी देशी शराब दुकान का है. एक युवक ने दूकान से देशी शराब पौवा खरीदी थी. जैसे ही वो शराब पीने बैठा उसने देखा बोतल में कुछ काले रंग तैर रहा था. जब उसने ध्यान से देखा तो उसमे मरा हुआ कीड़ा था. 

युवक ने शराब के बोतल के वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीँ, यह चर्चा का विषय भी बन गया है. आखिर शराब की दुकान से खरीदी गई सीलबंद बोतल में मरा हुआ कीड़ा कैसे पंहुचा. इस घटना ने शराब की खरीद-बिक्री में पारदर्शिता और गुणवत्ता नियंत्रण पर सवाल खड़े कर दिए हैं. 

इस मामले में दुकान संचालक का कहना है शराब सीलपैक ही आयी थी. इसमें उनका कोई हाथ नहीं है. घटना से आक्रोशित लोगों ने जांच कराने की मांग की है. इससे पहले जुलाई माह में कोरबा जिले में शराब की बोतल में किड़ा मिलने का मामला सामने आया था. वहीँ,मई माह में धमतरी में देशी शराब की बोतल में किड़ा तैरता हुआ मिला था. 


Tags:    

Similar News