CG truck Strike News: ट्रक हड़ताल स्थगित, रायपुर कलेक्टर से बातचीत के बाद ट्रक हड़ताल हुई समाप्त...
CG truck strike news: रायपुर कलेक्टर से बातचीत के बाद ड्राइवर महासंघ ने ट्रक हड़ताल को खत्म कर दिया है।
CG truck Strike News: रायपुर। छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंघ ने अपनी हड़ताल स्थगित कर दी है। रायपुर कलेक्टर से मुलाकात के बाद ड्राइवर महासंघ ने यह फैसला लिया हैं। महासंघ ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर बीते शनिवार से स्टेरिंग छोड़ो, चक्का जाम आंदोलन शुरू किया था। आज रायपुर कलेक्टर से चर्चा के बाद आंदोलन को स्थगित कर दिया है।
महासंघ ने कहा कि रायपुर कलेक्टर से सार्थक चर्चा हुई। 6 अथवा 7 नवंबर को शासन के उच्च अधिकारियों से हमारा प्रतिनिधि मंडल मिलेगा। तबतक आन्दोलन स्थगित की गई है। हमारी सभी मांगों को ज्ञापन स्वरूप कलेक्टर को सौंपा गया व आंदोलन स्थगित किया गया है।
ड्राइवरों की मांग
प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी लागू।
ड्राइवर आयोग और वेलफेयर बोर्ड का गठन।
कमर्शियल लाइसेंस पर बीमा की व्यवस्था।
चालकों की मौत होने पर 10 लाख।
विकलांग होने पर 5 लाख की सहायता।
चालक हेल्थ कार्ड।
55 वर्ष की आयु पूरी होने पर पेंशन।
ड्राइवरों के बच्चों को शिक्षा।
नौकरी में आरक्षण।
राज्य के सभी जिलों में ड्राइवर स्मारक निर्माण।
ड्राइवरों के साथ मारपीट या लूट की घटना पर आरोपी को पांच वर्ष की सजा की मांग की गई थी।
नीचे देखें वीडियो...