CG Transfer News: जींस पहनने पर शिक्षक को चेंबर से भगाने वाले जेडी निपटे, शिक्षकों ने खोल रखा था मोर्चा

CG Transfer News: जींस पहन कर कार्यालय आने वाले शिक्षक को जेडी ने दुर्व्यवहार कर भगा दिया था। उन्हें हटाने के लिए शिक्षकों के द्वारा प्रदर्शन कर मांग की जा रही थी। अब जेडी को सरकार ने हटा दिया है।

Update: 2025-11-04 13:25 GMT

CG Transfer News: रायपुर। जींस पहनने वाले शिक्षक को भगा कर चर्चाओं में आए बस्तर संभाग के प्रभारी संयुक्त संचालक शिक्षा को शिक्षकों के विरोध प्रदर्शन के बाद हटा दिया गया है। शिक्षक से दुर्व्यवहार करने पर शिक्षक संगठनों ने जेडी के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ था। जिसके बाद उन्हें हटाते हुए उपसंचालक बना डीपीआई भेज दिया गया है।

बस्तर संभाग के प्रभारी संयुक्त संचालक शिक्षा के पद पर राकेश पांडेय पदस्थ थे। एक शिक्षक के जींस पहनकर उनके कार्यालय आने पर उन्होंने दुर्व्यवहार करते हुए शिक्षक को भगा दिया था। जिसके बाद शिक्षकों ने उनके खिलाफ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा मोर्चा खोला हुआ था। संभागायुक्त कार्यालय के सामने शिक्षकों ने प्रदर्शन कर जेडी को हटाने की मांग की थी।

शिक्षकों का कहना था कि जेडी का व्यवहार मर्यादा से परे हैं। शिक्षकों ने आरोप लगाया कि जेडी खुद जींस पहन कर आते है और शिक्षकों के जींस पहनने पर उन्हें आपत्ति है। जेडी राकेश पांडेय को नहीं हटाने पर सात नवंबर को फिर से प्रदर्शन करने का ऐलान जेडी ने किया था।

वही शिक्षकों के प्रदर्शन और मांग के बाद प्रभारी संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बस्तर राकेश पांडेय को हटा दिया गया। उन्हें उप संचालक लोक शिक्षण संचालनालय,इंद्रावती भवन नया रायपुर के पद पर भेज दिया गया है। उनकी जगह डीपीआई से एचआर सोम को प्रभारी जेडी बना कर बस्तर भेजा गया है।

Tags:    

Similar News