CG Train News: यात्रीगण ध्यान दें! गर्डर लांचिंग के दौरान क्रेन का संतुलन बिगड़ने से गर्डर गिरा,घंटों खड़ी रहीं ट्रेनें

CG Train News: गर्डर लांचिंग के दौरान एक क्रेन का संतुलन बिगड़ने से उसका पहिया खिसक गया और निर्माणाधीन गर्डर नीचे गिर गया। हाथ से के चलते कई ट्रेनों को उनके निर्धारित रूट से पहले ही अलग-अलग स्टेशन पर घंटों रोका गया

Update: 2025-12-03 08:55 GMT

CG Train News: बिलासपुर। बिलासपुर रेल मंडल के हिमगीर और दाघोरा रेलवे स्टेशनों के बीच स्थित गुमदा फाटक पर निर्माणाधीन रोड ओवरब्रिज पर गर्डर लॉन्चिंग के दौरान एक बड़ा हादसा टल गया। इस काम में इस्तेमाल हो रही एक क्रेन का संतुलन बिगड़ गया और उसका पहिया खिसक गया। इससे लगभग 260 टन क्षमता वाली यह क्रेन आंशिक रूप से पलट गई और निर्माणाधीन गर्डर नीचे गिर गया।

इस हादसे के कारण रेल प्रशासन ने दो घंटे के ब्लॉक को बढ़ाकर चार घंटे का कर दिया। इस दौरान चारों लाइनों की ओएचई सप्लाई बंद रखी गई। इस वजह से रेल मंडल के अलग-अलग स्टेशनों पर कई ट्रेनों को रोक दिया गया, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दोपहर और शाम को बिलासपुर पहुंचने वाली सभी ट्रेनें विलंबित होकर देर रात बिलासपुर पहुंचीं और फिर आगे के लिए रवाना हो सकीं। ओएचई बंद होने के कारण, कई ट्रेनों को उनके निर्धारित रूट से पहले ही अलग-अलग स्टेशनों पर रोककर रखा गया था।

ये ट्रेनें हुईं प्रभावित

  • ट्रेन नंबर 12262 हावड़ा–छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस
  • ट्रेन नंबर 20807 विशाखापट्टणम–अमृतसर
  • ट्रेन नंबर 22866 भुवनेश्वर–पुरी
Tags:    

Similar News