CG Train News: आधा दर्जन पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन हुआ प्रभावित, रेलवे ने यह दिया कारण
CG Train News: बिलासपुर रेल मंडल के बाराद्वार स्टेशन में चौथी लाइन कनेक्टिविटी कार्य का हवाला दे आधा दर्जन पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होने की जानकारी रेलवे ने दी है। जिसमें चार पैसेंजर ट्रेनें रद्द कर दी गई और दो का परिचालन बीच में ही समाप्त कर दिया गया। इन ट्रेनों का परिचालन 8 से 13 दिसंबर तक प्रभावित हो रही है।
Online TRAIN Ticket Booking (NPG file photo)
CG Train News: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में चलने वाली आधा दर्जन पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। रेलवे ने इस संबंध में जानकारी दी है कि हावड़ा मुंबई मुख्य लाइन पर स्थित दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के बिलासपुर– झारसगुड़ा सेक्शन में चौथी रेल लाइन का निर्माण किया जा रहा है। इस कड़ी में चांपा–खरसिया सेक्शन के बाराद्वार स्टेशन में चौथी लाइन कनेक्टिविटी का कार्य किया जाना है। इसके चलते आधा दर्जन गाड़ियों का परिचालन प्रभावित हुआ है। जिसमें चार ट्रेनों को रद्द किया गया है और दो पैसेंजर ट्रेनें बीच में ही समाप्त हो जाएंगी। इन ट्रेनों का परिचालन 8 से 13 दिसंबर तक प्रभावित हो रही है।
रद्द होने वाली गाडियां
- 09 से 13 दिसम्बर 2025 तक गाड़ी संख्या 68738/68737 बिलासपुर–रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी ।
- 08 से 12 दिसम्बर 2025 तक गाड़ी संख्या 68736 बिलासपुर–रायगढ़ मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी ।
- 09 से 13 दिसम्बर तक गाड़ी संख्या 68735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी ।
रास्ते में समाप्त/प्रारंभ होने वाली गाड़ी
- 09 से 13 दिसम्बर 2025 तक गोंदिया से चलने वाली गाड़ी संख्या 68861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर, बिलासपुर स्टेशन में समाप्त होगी तथा बिलासपुर-झारसुगुड़ा के मध्य रद्द रहेगी।
- इसी प्रकार 09 से 13 दिसम्बर 2025 तक झारसुगुड़ा से चलने वाली 68862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर बिलासपुर स्टेशन से प्रारंभ होगी तथा झारसुगुड़ा-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।