CG Train News: 8 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित, इन पैसेंजर ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को होगी परेशानी,पढ़े खबर

CG Train News: मंडल के जांजगीर नैला-चांपा सेक्शनों के मध्य फाटक संख्या 343 (खोखसा फाटक) में गर्डर डि-लांचिंग कार्य का हवाला दे आठ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित किया गया है। इनमें आधा दर्जन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है वही दो गंतव्य से पहले ही समाप्त हो जाएंगी।

Update: 2026-01-19 10:27 GMT

CG Train News: बिलासपुर।मंडल के जांजगीर नैला-चांपा सेक्शनों के मध्य किमी 672/27-673/02 में स्थित समपार फाटक संख्या 343 (खोखसा फाटक) में गर्डर डि-लांचिंग का कार्य ट्रैफिक सह पावर ब्लॉक लेकर किए जाने का हवाला दे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने/गुजरने वाली कुछ गाड़ियों के परिचालन की रेलवे प्रबंधन ने जानकारी दी है।

रद्द होने वाली गाडियां

23 एवं 25 जनवरी 2026 को रायगढ़ से चलने वाली 68737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी ।

23 एवं 25 जनवरी 2026 को बिलासपुर से चलने वाली 68738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी ।

23 एवं 25 जनवरी 2026 को रायगढ़ से चलने वाली 68735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी ।

22 एवं 24 जनवरी 2026 को बिलासपुर से चलने वाली 68736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी ।

23 एवं 25 जनवरी 2026 को कोरबा से चलने वाली 68731 कोरबा-बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी ।

23 एवं 25 जनवरी 2026 को बिलासपुर से चलने वाली 68732 बिलासपुर-कोरबा मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी ।

बीच में समाप्त/प्रारम्भ होने वाली गाडियां

23 एवं 25 जनवरी 2026 को गोंदिया से चलने वाली गाड़ी संख्या 68861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर बिलासपुर स्टेशन में समाप्त होगी तथा बिलासपुर-झारसुगुड़ा के मध्य रद्द रहेगी।

23 एवं 25 जनवरी 2026 को झारसुगुड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 68862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर बिलासपुर स्टेशन से प्रारंभ होगी तथा झारसुगड़ा-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी ।

Tags:    

Similar News