CG Tomar Bandhu News: तोमर बंधुओं पर आठवीं एफआईआर, दस लाख के गद्दे, बेडशीट,होम डेकोर की चीजें खरीद नहीं किया भुगतान...

CG Tomar Bandhu News: कुख्यात सूदखोर तोमर बंधुओं के खिलाफ ब्लैकमेलिंग और धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज की गई है। दर्ज एफआईआर के मुताबिक तोमर बंधुओं ने अपने घर ने लिए पर्दे,बेडशीट, गद्दे,सोफा कवर,होम डेकोर जैसे सामानों की साढ़े दस लाख रुपए में खरीदी कर ली और दुकानदार को भुगतान करने की बजाय खुद को करणी सेना का अध्यक्ष बता दुकान बंद करवाने आए गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। तोमर बंधुओं के खिलाफ यह आठवीं एफआईआर दर्ज हुई है। वर्तमान में वीरेंद्र तोमर जेल में है जबकि रोहित तोमर फरार चल रहा है।

Update: 2025-11-26 10:03 GMT

CG Tomar Bandhu News: रायपुर। कुख्यात सूदखोर और हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधु, वीरेंद्र तोमर उर्फ रूबी और रोहित तोमर के खिलाफ ब्लैकमेलिंग और धोखाधड़ी का नया मामला दर्ज किया गया है। यह पिछले पांच महीनों के दौरान उनके खिलाफ दर्ज होने वाला आठवां आपराधिक केस है। नया मामला देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है। जिसमें व्यापारी ने धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग की एफआईआर दर्ज करवाई है।

शंकर नगर निवासी व्यापारी संजय चांडक ने पुलिस को बताया कि अगस्त 2021 में वीरेंद्र तोमर अपने परिवार के साथ उनकी दुकान पर आया था। उन्होंने अपना नया मकान बनवाने का हवाला दे नए घर के लिए पर्दे, सोफा कवर, बेडशीट समेत प्रीमियम होम-डेकोर वस्तुएं खरीदीं। यह खरीदी एक से अधिक बार की गई और हर बार पूरी खरीदी हो जाने के बाद आखरी में बिल पेमेंट करने की बात कही गई। कुल 10.50 लाख रुपये के कीमत के सामान खरीदे गए, पर भुगतान किए बिना सामान लेकर दोनों भाई चले गए। भुगतान मांगने पर दोनों भाइयों ने खुद को करणी सेना का अध्यक्ष बताकर दुकान बंद कराने और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी, जिससे व्यापारी डर के मारे चुप रहे। पर जब तोमर बंधुओं के खिलाफ पुलिस और प्रशासन सख्त हुआ और उनके खिलाफ मामले कायम किए जाने लगे तो अब पीड़ित व्यापारी हिम्मत जुटा कर अब सामने आए और प्रकरण दर्ज करवाया।

आठ मामले हो चुके दर्ज

पिछले पांच महीनों में तोमर बंधुओं के खिलाफ मारपीट, अवैध वसूली, ब्लैकमेलिंग और सूदखोरी के आठ मामले दर्ज हो चुके हैं, जबकि तेलीबांधा थाने में रोहित तोमर के खिलाफ एक मारपीट का लंबित मुकदमा भी है। पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि तोमर बंधुओं ने छोटी रकमें उधार लेकर कई गुना रूपयों की वसूली की है। इनमें नरेश सचदेवा ने 2.5 लाख रुपये लिए थे, लेकिन 20 लाख लौटाने पड़े। गोपाल कुमार ने 2 लाख लेकर 28 लाख चुकाए। हरीश कछवाहा ने 3.5 लाख की रकम लेकर 50 लाख वापस किए। जयदीप बैनर्जी से 16 लाख देकर 52 लाख रुपये वसूले गए।

एफआईआर दर्ज होने के बाद दोनों भाई फरार हो गए थे। पिछले दिनों वीरेंद्र तोमर को पुलिस ने ग्वालियर से गिरफ्तार किया है। वीरेंद्र तोमर अभी जेल में है जबकि उसका छोटा भाई रोहित पिछले पांच महीने से फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। दोनों भाइयों पर पूर्व से और अब तक मिला कर कुल 16 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं जिनमें सूदखोरी, ब्लैकमेलिंग, धमकी, मारपीट और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। पुलिस ने पुराने मामलों की भी पुनः जांच शुरू कर दी है और दोनों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। तोमर बंधु रायपुर में सूदखोरी और जबरन वसूली के बड़े गिरोह के संचालक हैं, जो शहर में आतंक का माहौल बनाए हुए हैं। जिनके खिलाफ पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है।

Tags:    

Similar News