CG Teacher Pramotion 2024: शिक्षक प्रमोशनः सहायक शिक्षकों, शिक्षकों और व्याख्याताओं की वरिष्ठता सूची फायनल, आजकल में प्राचार्यो, असिस्टेंट डायरेक्टर, डिप्टी डायरेक्टरों की फाइल होगी क्लियर! पढ़िये कब तक हो जाएंगे प्रमोशन

CG Teacher Pramotion 2024: छत्तीसगढ़ में लंबे समय बाद शिक्षकों का ग्रेडेशन लिस्ट तैयार हुआ है। इस वजह से प्रमोशन लटका हुआ था। अब जल्द ही बड़ी संख्या में शिक्षकों की पदोन्नति होगी।

Update: 2024-05-08 14:04 GMT

CG Teacher Pramotion 2024: रायपुर। छत्तीसगढ़ में शिक्षक प्रमोशन का होम वर्क लगभग कंप्लीट कर लिया गया है। डीपीआई ने सहायक शिक्षक, शिक्षक, व्याख्याताओं का ग्रेडेशन लिस्ट तैयार कर दिया है। डीपीआई के अधिकारियों ने आज एनपीजी न्यूज को बताया कि इन तीनों वर्गों के शिक्षकों का फायनल ग्रेडेशन लिस्ट तैयार कर लिया गया है। जून के पहले सप्ताह में आचार संहिता समाप्त होते ही ग्रेडेशन लिस्ट जारी कर दी जाएगी। इसके बाद सब कुछ ठीक रहा तो अगले महीने के अंत तक शिक्षकों का प्रमोशन को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।

बता दें, सहायक शिक्षक, शिक्षक और व्याख्याताओं का नियोक्ता डीपीआई होता है। इसलिए इन तीनों वर्गो का ग्रेडेशन डीपीआई ने तैयार किया है। उधर, प्राचार्यों, सहायक संचालकों और उप संचालकों का नियोक्ता स्कूल शिक्षा विभाग होता है। इसलिए, इनका ग्रेडेशन लिस्ट स्कूल शिक्षा विभाग फायनल करेगा। डीपीआई के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि डीपीआई लेवल पर तीनों वर्गों के शिक्षकों की वरिष्ठता सूची को फायनल कर दिया गया है। याने अब इसमें कोई बाधा नहीं बच गई है। दावा आपत्ति सब मंगा लिया गया है।व वहीं, स्कूल शिक्षा  विभाग द्वारा भी प्राचार्यों, सहायक संचालकों, उप संचालकों का ग्रेडेशन लिस्ट तैयार हो जाएगा।

डीपीआई के सीनियर अफसरों ने एनपीजी को बताया कि आचार संहिता समाप्त होने के बाद प्रमोशन प्रॉसेज में तेजी आएगी। पता चला है, छत्तीसगढ़ में कई साल से शिक्षकों की वरिष्ठता सूची नहीं बनी थी। इस साल मार्च से डीपीआई ने ग्रेडेशन लिस्ट बनाना प्रारंभ किया और अब बनकर तैयार हो गया है।

Tags:    

Similar News