CG Teacher News: युक्तियुक्तकरण का साइड इफैक्ट: 52 ऐसे शिक्षक जिनको सरकारी आदेश का परवाह ही नहीं, अब तक नहीं दी ज्वाइनिंग

CG Teacher News: युक्तियुक्तकरण का साइड इफैक्ट अब सामने आना है। बिलासपुर जिले में 52 ऐसे टीचर हैं जिनको सरकारी आदेश की परवाह ही नहीं है, लगता है इनको कार्रवाई का भी डर नहीं रहा। युक्तियुक्तकरण के बाद इन शिक्षकों ने अब तक पदस्थापना आदेश वाले स्कूल में ज्वाइनिंग नहीं दी है।

Update: 2025-09-28 07:26 GMT

CG Teacher News: बिलासपुर। बिलासपुर जिले में 52 ऐसे शिक्षक हैं जिनको सरकारी आदेश की परवाह नहीं है और कार्रवाई का डर भी नहीं। युक्तियुक्तकरण के बाद इन शिक्षकों को पदस्थापना आदेश जारी करते हुए संबंधित स्कूलों में ज्वाइनिंग देने कहा था। आदेश के बाद भी अब तक ज्वाइनिंग नहीं दी है। ऐसा भी नहीं है कि इन शिक्षकों को सुनवाई का अवसर नहीं मिला या अपनी बात रखने का अवसर नहीं दिया गया। दो-दो बार अभ्यावेदनों की सुनवाई और अफसरों की समझाइश का असर होते दिखाई नहीं दे रहा है। बता दें कि युक्तियुक्तकरण के तहत बिलासपुर जिले में 546 शिक्षकों का संबंधित स्कूलों में पदस्थ करते हुए ज्वाइनिंग का आदेश जारी किया था।

शिकायत को DPI ने लिया गंभीरता से

युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जिन शिक्षकों का नाम अतिशेष की सूची में शामिल किया गया था, सभी को पदस्थापना आदेश के तहत स्कूलों में ज्वाइनिंग देने और अध्ययन अध्यापन व्यवस्था में भागीदारी निभाने का आदेश दिया था। डीपीआई के आदेश के बाद 494 शिक्षकों ने अपनी ज्वाइनिंग दे दी है और संबंधित स्कूलों में पढ़ाई करा रहे हैं। डीपीआई की हिदायत के बाद भी 52 शिक्षक ऐसे हैं जो अब भी सरकार की तरफ से कुछ होने की संभावना तलाश रहे हैं और पदस्थापना वाले स्कूलों में ज्वाइनिंग नहीं दे रहे हैं।

अब क्या होगा

जानकारी के अनुसार डीपीआई ने प्रदेशभर के डीईओ और जेडी को पत्र लिखकर कहा है, युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया पूरी होने, अभ्यावेदनों की सुनवाई में पर्याप्त समय देने के बाद भी अगर शिक्षक ज्वाइनिंग नहीं देते हैं तो ऐसे शिक्षकों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। बिलासपुर डीईओ विजय तांडे का कहना है कि डीपीआई के निर्देशों का हवाला देते हुए शिक्षकों को ज्वाइनिंग देने कहा गया है। इसके बाद भी ज्वाइन नहीं करेंगे तो संंबंधित शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News