CG Teacher News: SIR के बीच में अब ट्रेनिंग का झमेला; 8 दिसम्बर से 10 जनवरी तक ट्रेनिंग; देखें डाइट का आदेश
CG Teacher News: SIR के बाद अब शिक्षकों को तीन दिन की ट्रेनिंग लेनी होगी. इसके लिए विभाग ने कैलेंडर भी जारी कर दिया है. नये शिक्षा सत्र के तकरीबन 6 महीना गुजर जाने के बाद अब शिक्षकों को नवीन पाठ्य पुस्तकों पर ट्रेनिंग दिया जाएगा.
CG Teacher News: बिलासपुर. SIR के बाद अब शिक्षकों को तीन दिन की ट्रेनिंग लेनी होगी. इसके लिए विभाग ने कैलेंडर भी जारी कर दिया है. नये शिक्षा सत्र के तकरीबन 6 महीना गुजर जाने के बाद अब शिक्षकों को नवीन पाठ्य पुस्तकों पर ट्रेनिंग दिया जाएगा.
नवीन पाठ्य पुस्तकों पर प्राथमिक शाला के शिक्षकों को एफएलएन के तहत जुलाई में ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया था। ऑफलाइन ट्रेनिंग का भी निर्देश दिया गया था. यह प्रशिक्षण किसी कारणवश नहीं हो पाया. स्कूलों में आधा सिलेब्स तकरीबन पूरा हो गया है या फिर होने को है. इस बीच डाइट ने ट्रेनिंग के लिए आदेश जारी कर दिया है. जारी कैलेंडर के अनुसार 8 दिसम्बर से 10 जनवरी तक नवीन पाठ्य पुस्तकों पर प्राथमिक शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाना है.
डाइट ने एक आदेश जारी कर जिला शिक्षा अधिकारी और जिला मिशन समग्र शिक्षा को जिला स्तर पर प्रत्येक विकास खंड में प्रशिक्षण आयोजित करने की जिम्मेदारी दी है. प्रशिक्षण में संभाग के 6863 शिक्षकों को शामिल होना है। सुबह 9.30 बजे से शाम 5 बजे तक ट्रेनिंग दी जायेगी. आधे से अधिक शिक्षकों की SIR में BLO की ड्यूटी लगी हुई है.
BLO के पास अभी ये जिम्मेदारी
SIR के तहत जिन शिक्षकों की ड्यूटी लगी है, उनको 11 दिसम्बर तक बांटे गए गणना पत्रक घर घर से एकत्रित कर ऑनलाइन अपलोड करना है। ऐसे में इन्हें दिनरात काम करना पड़ रहा है। इस बीच नवीन पाठ्य पुस्तकों पर प्राथमिक शाला के शिक्षकों को प्रशिक्षण के आदेश ने इन शिक्षकों के सामने परेशानी खड़ी कर दी है। शिक्षकों को समझ नहीं आ रहा है अब एक साथ दोनों आदेशों का पालन कैसे करें।
ये है डाइट का निर्देश
प्रशिक्षण को हर हाल में 10 जनवरी तक पूरा करना है। प्रशिक्षण के लिए शासन द्वारा दिए गए बजट का प्रावधान भी किया है. कक्षा 1 से तीसरी के शिक्षक को पांच दिन और कक्षा चौथी से पाँचवीं के शिक्षक को पांच दिन तक ट्रेनिंग दिया जाएगा। शिक्षकों का कहना है जब से स्कूल खुला है तब से लगातार कुछ न कुछ ट्रेनिंग दिया जा रहा है। जिसके चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
दिसम्बर महीने में सरकारी स्कूलों में छमाही परीक्षा आयोजित की जानी है। शिक्षकों का कहना है एसआईआर के तुरंत बाद छमाही परीक्षा की तैयारी करनी पड़ेगी. ट्रेनिंग के चलते यह सभी नहीं दिख रहा है.
इन विषयों का ट्रेनिंग
शुरुआती तीन दिन हिंदी गणित, चौथे दिन अंग्रेजी,एवं पांचवे दिवस पर्यावरण,कला योग की ट्रेनिंग होगी.
ट्रेनिंग के लिए बजट
- प्रति व्यक्ति 50 रुपए रिफ्रेसमेंट पर व्वय किया जाएगा।
- स्टेशनरी पर प्रति व्यक्ति 50 रुपए।
- शिक्षकों का मानदेय 150 रुपए।
- जिला स्तर पर अकास्मिक व्वय एक हज़ार रुपए।
देखें आदेश