CG Teacher News: शिक्षक मोर्चा का छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक को पत्र, इन मांगों को शामिल करने किया अनुरोध
CG Teacher News: छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने 11 सूत्रीय मांग पत्र तैयार किया है। शिक्षक एलबी संवर्ग के एक मांग को शामिल किया है।
CG Teacher News: छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने 11 सूत्रीय मांग पत्र तैयार किया है। शिक्षक एलबी संवर्ग के एक मांग को शामिल किया है। छत्तीसगढ़ शिक्षक मोर्चा ने फेडेरशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा को पत्र लिखकर अन्य मांगों को शामिल करने की मांग की है। छत्तीसगढ़ शिक्षक मोर्चा के नेताओं ने प्रांतीय महामंत्री को लिखे पत्र में जिन मांगो को फेडरेशन के बैनर तले शामिल करना है उसका जिक्र भी किया है।
छत्तीसगढ़ शिक्षक मोर्चा के नेताओं ने अपने पत्र में लिखा है कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा 11 सूत्रीय मांग पत्र तैयार किया गया है, जिसमें शिक्षक एल बी संवर्ग के केवल एक मांग को शामिल किया गया है। प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना करते हुए संपूर्ण सेवा लाभ दिया जाए।
आपके द्वारा वेतन विसंगतियों को दूर करने पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक किया जाए का मांग किया गया इसमें सहायक शिक्षक एल बी संवर्ग के वेतन विसंगति का मांग शामिल नहीं है क्योंकि सहायक शिक्षक एल बी संवर्ग के वेतन विसंगति के लिए पिंगुआ कमेटी बना ही नहीं है। आपके द्वारा चार स्तरीय समयमान का मांग किया गया है, जिससे शिक्षक एल बी संवर्ग का कोई वास्ता नहीं है।
आपके प्रत्येक हड़ताल को शिक्षक एल बी संवर्ग के साथी देय तिथि से मंहगाई भत्ता व एरियर्स राशि मांग के कारण संघ से ऊपर उठ कर समर्थन देते आए है, परन्तु शिक्षक एल बी संवर्ग के साथी अपने ही समस्याओं से पीड़ित है,विरेन्द्र दुबे प्रदेशाध्यक्ष शालेय शिक्षक संघ ,विकास राजपुत प्रदेशाध्यक्ष- शालेय शिक्षक संघ संजय शर्मा प्रदेशाध्यक्ष- छ.ग. टीचर्स एसोसिएशन ने फेडरेशन के प्रांतीय महामंत्री कमल वर्मा को पत्र लिखकर इन मांगों को शामिल करने का अनुरोध किया है।
इन मांगों को शामिल करने किया आग्रह
- सहायक शिक्षक एल बी संवर्ग के वेतन विसंगति को दूर किया जावे।
- केंद्र सरकार के समान 20 वर्ष में पूर्ण पेंशन का प्रावधान किया जावे।
- एल बी संवर्ग को सोना साहू के तर्ज पर क्रमोन्नति / समयमान वेतनमान देने का जनरल आर्डर किया जावे।
- टीईटी की अनिवार्यता समाप्त करने राज्य शासन द्वारा आवश्यक पहल किया जावे।
फेडरेशन की प्रमुख 11 सूत्रीय मांगें
- केंद्र सरकार के समान कर्मचारियों एवं पेंशनरों को देय तिथि से महंगाई भत्ता (DA) लागू किया जाए।
- DA एरियर्स की राशि कर्मचारियों के GPF खाते में समायोजित की जाए। सभी कर्मचारियों को चार स्तरीय समयमान वेतनमान दिया जाए।
- लिपिकों, शिक्षकों, स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग सहित विभिन्न संवर्गों की वेतन विसंगतियों को दूर करने पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक किया जाए।
- प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना करते हुए संपूर्ण सेवा लाभ दिया जाए।पंचायत सचिवों का शासकीयकरण किया जाए।
- सहायक शिक्षकों एवं सहायक पशु चिकित्सा अधिकारियों को तृतीय समयमान वेतनमान दिया जाए।
- नगरीय निकाय के कर्मचारियों को नियमित मासिक वेतन एवं समयबद्ध पदोन्नति दिया जाए।
- अनुकंपा नियुक्ति नियमों में 10 प्रतिशत सीलिंग में शिथिलीकरण की जाए।
- प्रदेश में कैशलेश सुविधा लागू की जाए।
- अर्जित अवकाश नगदीकरण 300 दिवस की जाए।
- दैनिक,अनियमित,संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की ठोस नीति बने।
- सभी विभागों में समानता लाते हुए सेवानिवृत्त आयु 65 वर्ष की जावे।