CG Teacher News: शिक्षक बर्खास्त, छात्र की पिटाई करने वाले शिक्षक पर गिरी गाज, जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही
CG Teacher News: बच्चे से स्कूल में मारपीट करने वाले शिक्षक को बर्खास्त कर दिया गया है। शिक्षक के खिलाफ स्कूल के प्राचार्य ने भी अनुशासनहीनता की शिकायत की थी। जांच में मामला प्रमाणित पाए जाने पर कार्यवाही की गई है।
CG News
CG Teacher News: बलरामपुर। छात्र की पिटाई करने वाले स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के संविदा शिक्षक पीयूष वर्मा को बर्खास्त कर दिया गया है। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय रघुनाथ नगर के संविदा शिक्षक पीयूष वर्मा के खिलाफ स्कूल में पढ़ाई कर रहे एक छात्र की पिटाई करने की शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायत की जांंच बीईओ से वाड्रफनगर से करवाई गई। जांच में मामले की पुष्टि होने पर शिक्षक को बर्खास्त कर दिया गया है।
वाड्रफनगर ब्लॉक के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय रघुनाथ नगर में संविदा शिक्षक पीयूष वर्मा के खिलाफ स्कूल में पढ़ने वाले छात्र की पिटाई करने की शिकायत प्राप्त हुई थी। इसके अलावा संस्था के प्राचार्य के द्वारा शिक्षक दिवस वर्मा द्वारा बिना आवेदन दिए छुट्टी मारने, शिक्षक दैनंदिनी पंजी पूर्ण नहीं करने, सिलेबस पूरा नहीं करने सहित अभद्र व्यवहार करने के लिए नोटिस जारी किया था। जिसके लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी वाड्रफनगर से जांच करवाई गई।
जांचकर्ता अधिकारी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी वाड्रफनगर द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन अनुसार शिकायत प्रमाणित पाया जाना एवं प्राचार्य सेजेस इंग्लिस मिडियम रघुनाथनगर के द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के अनुसार पीयूष कुमार वर्मा, शिक्षक के विरूद्ध उपरोक्त साक्ष्य प्रमाणित होने के कारण वर्मा उक्त कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 01, 02 एवं 03 के उल्लंघन में दोषी है।
प्राचार्य, स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट विद्यालय रघुनाथनगर द्वारा प्रस्तुत सहपत्रों अनुसार प्रेषित प्रस्तावों एवं पीयूष कुमार वर्मा, शिक्षक के विरूद्ध जांचकर्ता अधिकारी एवं विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी वाड्रफनगर के अनुसार उनके विरूद्ध अधिरोपित आरोप प्रमाणित पाये जाने एवं छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के उल्लंघन में दोषी पाये जाने के फलस्वरूप छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 की दीर्घ शास्ति अधिरोपित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा पीयूष कुमार वर्मा, शिक्षक-संविदा (अंग्रेजी माध्यम) विषय कला, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रघुनाथनगर को संविदा सेवा से पदच्युत किया गया है।